|
ओलंपिक मेज़बानी, पेरिस का दावा बेहतर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
2012 में ओलंपिक की मेजबानी कौन करेगा? इस सवाल का जवाब तो छह जुलाई को मिलेगा. लेकिन इससे ठीक एक महीने पहले सोमवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने दावेदार शहरों की समीक्षा रिपोर्ट पेश की है. मेजबानी की दावेदारी में सबसे आगे चल रहे पेरिस को सबसे अच्छी समीक्षा मिली है. साथ में लंदन, न्यूयॉर्क और मैड्रिड की भी सराहना हुई है. लेकिन रिपोर्ट में दावेदार शहरों में शामिल रूस की राजधानी मॉस्को की आलोचना की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मॉस्को ने विस्तार से योजना पर काम नहीं किया है. हालाँकि इस रिपोर्ट में किसी भी दावेदार शहर को कोई ग्रेड या रैंक नहीं दिया गया है लेकिन यह रिपोर्ट अगले महीने आईओसी की होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में सदस्यों को प्रभावित कर सकती है. सिंगापुर में छह जुलाई को आईओसी की बैठक होगी जिसमें समिति के 117 सदस्य मेजबान शहर का चुनाव करेंगे. आईओसी के मूल्यांकन आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि लंदन परिवहन, स्टेडियम, माहौल के मामले में खरा उतरने की योग्यता रखता है. साथ में लंदन ओलंपिक की परंपरा का निर्वाह भी कर सकता है. लेकिन रिपोर्ट से यही लग रहा है कि मेजबान शहरों की होड़ में पेरिस सबसे आगे बना हुआ है. सभी दावेदार शहर इस रिपोर्ट का अध्ययन कर रहे हैं लेकिन यही लग रहा है कि रिपोर्ट में पेरिस पर कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं की गई है. रिपोर्ट में पेरिस की बजट योजना, रहने की व्यवस्था और परिवहन की सराहना की गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||