BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 अप्रैल, 2006 को 08:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चार भारतीय भारोत्तोलकों पर प्रतिबंध
ऐडविन
मेलबोर्न खेलों के दौरान ऐडविन ड्रग परीक्षण में विफल रहे थे
मेलबोर्न में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करने के मामले में भारत ने अपने दो भारोत्तोलकों एडविन राजू और तजिंदर सिंह पर आवीजन प्रतिबंध लगा दिया है.

इसके अलावा महिला भारोत्तोलक टीम के दो सदस्यों प्रमिलावल्ली बोदारी और शैलजा पुजारी पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है.

मेलबोर्न में एडविन राजू और तजिंदर सिंह दोनों का प्रतिबंधित दवा लेने के मामले में परीक्षण किया गया था. दोनों के नतीजे पॉज़िटिव आए थे. एडविन राजू 56 किलोग्राम वर्ग में चौथे नबंर पर रहे थे.

राष्ट्रमंडल खेलों से पहले लगे प्रशिक्षण कैंप के दौरान भी प्रतिबंधित दवाओं के सिलसिले में परीक्षण किया था. इसी परीक्षण में प्रमिलावल्ली और शैलजा विफल रही थीं.

प्रतिबंध

भारतीय भारोत्तोलक संघ के प्रमुख एचजे डोरा ने कहा है, “हम ऐसे लोगों को बर्दाशत नहीं करेंगे जो दवाओं के मामले में धोखाधड़ी करते हों और ये प्रतिबंध उसी का हिस्सा है.”

“हम ऐसे लोगों को बर्दाशत नहीं करेंगे जो दवाओं के मामले में धोखाधड़ी करते हों और ये प्रतिबंध उसी का हिस्सा है
एचजे डोरा

विश्व में भारोत्तोलन की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने पर भारत पर पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है.

प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के मामले में किए गए परीक्षण में चार भारतीय खिलाड़ियों के नतीजे पॉजिटिव पाए गए थे.

इसके बाद ही अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन संघ ने भारत पर प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला लिया. ये प्रतिबंध कितने समय के लिए होगा ये मई में पता चलेगा.

प्रतिबंध के चलते इस बात की भी आशंका है कि भारत दिसंबर में होने वाले एशियाई खेलों और 2008 के बीजिंग ओलंपिक खेलों में भारोत्तोलन टीम न भेज पाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>