|
समरेश राष्ट्रमंडल खेलों में सर्वश्रेष्ट एथलीट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के बेहतरीन निशानेबाज़ समरेश जंग मेलबोर्न राष्ट्रमंडल खेलों में भले ही सातवाँ रिकॉर्ड स्वर्ण पदक पाने से चूक गए लेकिन एक निशाना फिर बहुत सधा हुआ लगा और वो ये कि जंग को इन खेलों का 'सर्वश्रेष्ठ एथलीट' घोषित किया गया. समरेश जंग ने मेलबोर्न में हुए 18वें राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाज़ी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में पाँच स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता. अगर वह सात स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब हो जाते तो वह एक नया रिकॉर्ड होता. राष्ट्रमंडल खेलों में 'सर्वश्रेष्ठ एथलीट' का सम्मान पाने वाले समरेश जंग भारत के पहले खिलाड़ी हैं. 35 वर्षीय समरेश जंग केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, दिल्ली में इंस्पैक्टर हैं. उन्होंने मेलबोर्न राष्ट्रमंडल खेलों में किसी एक वर्ग की निशानेबाज़ी में सात स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य रखा था लेकिन उससे ज़रा सा ही दूर रह गए. समरेश जंग पहले ही चीन के लिए रवाना हो चुके हैं जहाँ वह निशाने बाज़ी के आईएसएसएफ़ विश्व कप में भाग लेंगे. मेलबोर्न में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल के मुखिया एचजे डोरा का कहना था, "किसी भारतीय एथलीट के लिए यह बड़े सम्मान की बात है और इससे युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी." "पूरा प्रतिनिधिमंडल समरेश के प्रदर्शन पर गौर्वान्वित महसूस कर रहा है. कठिन परिश्रम और लंबे प्रशिक्षण का आख़िर अच्छा फल मिला है." 19वें राष्ट्रमंडल खेल 2010 में भारत में होंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें टेबिल टेनिस में अचंता को स्वर्ण पदक26 मार्च, 2006 | खेल महिला हॉकी टीम नहीं जीत पाई स्वर्ण25 मार्च, 2006 | खेल प्रतिबंधित दवा टेस्ट में भारतीय फँसे24 मार्च, 2006 | खेल निशानेबाज़ी में भारत को तीन स्वर्ण और23 मार्च, 2006 | खेल सातवें दिन भारत को मिले दो स्वर्ण22 मार्च, 2006 | खेल नारंग ने भारत के लिए 14वां स्वर्ण जीता21 मार्च, 2006 | खेल भारोत्तोलन और निशानेबाज़ी में स्वर्ण18 मार्च, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||