BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 26 मार्च, 2006 को 09:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टेबिल टेनिस में अचंता को स्वर्ण पदक
अचंता शरत
भारत के टेबिल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की एकस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है.

यह जीत खेलों के आख़िरी दिन हुई है इसलिए इसे भारत के लिए अच्छी विदाई के रूप में देखा जा रहा है.

तीसरी वरीयता प्राप्त अचंता को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विलियम हेंज़ेल को हराया.

टेबिल टेनिस में भारत का यह दूसरा पदक रहा. इससे पहले भारत पुरुषों की टेबिल टेनिस टीम प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीत चुका था और महिलाओं की टीम प्रतियोगिता वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया था.

अचंता शरत हेंज़ेल के मुक़ाबिल दो साल पहले स्वीडन की एक प्रतियोगिता में खेल चुके थे.

जीत के बाद अचंता शरत ने कहा, "मैंने अपने मैच की योजना हेंज़ेल की ग्रिप को देखते हुए ही बनाई थी. वह एक मज़बूत खिलाड़ी हैं और उन्हें काफ़ी अनुभव भी है."

मेलबोर्न के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत चौथे स्थान पर रहा है. उसने कुल 50 पदक हासिल किए जिनमें 22 स्वर्ण, 17 रजत और 11 कांस्य पदक हैं.

भारत ने सबसे ज़्यादा निशानेबाज़ी में पदक जीते हैं.

इन खेलों में पहला स्थान ऑस्ट्रेलिया, दूसरा इंग्लैंड और तीसरा स्थान कनाडा ने हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया ने कुल 207, इंग्लैंड ने 102 और कनाडा ने 80 पदक जीते.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>