|
टेबिल टेनिस में अचंता को स्वर्ण पदक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के टेबिल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की एकस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है. यह जीत खेलों के आख़िरी दिन हुई है इसलिए इसे भारत के लिए अच्छी विदाई के रूप में देखा जा रहा है. तीसरी वरीयता प्राप्त अचंता को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विलियम हेंज़ेल को हराया. टेबिल टेनिस में भारत का यह दूसरा पदक रहा. इससे पहले भारत पुरुषों की टेबिल टेनिस टीम प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीत चुका था और महिलाओं की टीम प्रतियोगिता वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया था. अचंता शरत हेंज़ेल के मुक़ाबिल दो साल पहले स्वीडन की एक प्रतियोगिता में खेल चुके थे. जीत के बाद अचंता शरत ने कहा, "मैंने अपने मैच की योजना हेंज़ेल की ग्रिप को देखते हुए ही बनाई थी. वह एक मज़बूत खिलाड़ी हैं और उन्हें काफ़ी अनुभव भी है." मेलबोर्न के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत चौथे स्थान पर रहा है. उसने कुल 50 पदक हासिल किए जिनमें 22 स्वर्ण, 17 रजत और 11 कांस्य पदक हैं. भारत ने सबसे ज़्यादा निशानेबाज़ी में पदक जीते हैं. इन खेलों में पहला स्थान ऑस्ट्रेलिया, दूसरा इंग्लैंड और तीसरा स्थान कनाडा ने हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया ने कुल 207, इंग्लैंड ने 102 और कनाडा ने 80 पदक जीते. | इससे जुड़ी ख़बरें महिला हॉकी टीम नहीं जीत पाई स्वर्ण25 मार्च, 2006 | खेल प्रतिबंधित दवा टेस्ट में भारतीय फँसे24 मार्च, 2006 | खेल निशानेबाज़ी में भारत को तीन स्वर्ण और23 मार्च, 2006 | खेल सातवें दिन भारत को मिले दो स्वर्ण22 मार्च, 2006 | खेल नारंग ने भारत के लिए 14वां स्वर्ण जीता21 मार्च, 2006 | खेल पाँचवें दिन भारत की झोली में चार स्वर्ण20 मार्च, 2006 | खेल भारोत्तोलन और निशानेबाज़ी में स्वर्ण18 मार्च, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||