|
ओलंपिक पर प्रदूषण का खतरा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति(आईओसी) के अध्यक्ष जैक्स रोग ने कहा है कि चीन में होने वाले ओलंपिक खेलों की कई स्पर्धाओं को प्रदूषण की वजह से स्थगित करना पड़ सकता है. चीन में अगले वर्ष ओलंपिक खेल आयोजित होने हैं. जैक्स रोग ने कहा कि कम अवधि की स्पर्धाओं में प्रदूषण की वजह से कोई ख़ास असर नहीं पड़ेगा लेकिन प्रदूषण के कारण साइकिल रेस जैसी स्पर्धाओं को स्थगित करना पड़ सकता है. चीन में प्रदूषण को घटाने के लिए अरबों रूपये खर्च़ किए गए हैं. वहाँ के कई कारखानों को बंद किया गया है जबकि कई को शहरों से बाहर स्थानांतरित किया गया है. प्रदूषण की समस्या चीन में लगातार जारी निर्माणकार्य तथा कारों की बिक्री में ज़बरदस्त बढ़ोत्तरी से वातावरण और प्रदूषित हुआ है. इसके अलावा चीन में ट्रैफ़िक जाम भी आईओसी की चिंता का बड़ा कारण है. चीन में मौजूद बीबीसी संवाददाता के अनुसार ओलंपिक के आयोजन को लेकर वहाँ मानवाधिकारों पर चर्चा गर्म रही थी लेकिन अब प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या के रूप में उभरकर सामने आया है. चीनी ओलंपिक साइकिल रेस स्पर्धा के निदेशक वांग जुनयान ने कहा ‘ रोग का यह बयान हमें याद दिलाता है कि अभी पर्यावरण की समस्याओं से निपटने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी है'. स्पर्धाओं पर असर वांग जुनयान ने कहा कि स्पर्धाओं को स्थगित करना कोई बेहतर विकल्प नहीं हो सकता क्योंकि रेस की समय सारिणी अब तय की जा चुकी है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष जॉन कोट्स ने पहले ही कहा था कि उनके खिलाड़ी अगले साल इन खेलों के शुरू होने से ठीक पहले ही चीन पहुंचेंगे जिससे वे सांस लेने संबंधी समस्याओं से बचे रह सकें. आईओसी अध्यक्ष अगले साल आठ अगस्त को चीन में ओलंपिक शुरू होने से ठीक एक साल पहले होने वाले आयोजनों में शामिल होने आए थे. खेलों की शुरूआत को साल भर शेष होने के उपलक्ष्य में पूरे चीन में 63 सरकारी आयोजन हो रहे हैं. रोग ने चीन की खेल तैयारियों की तारीफ़ करते हुए कहा कि बीजिंग ओलंपिक के मद्देनज़र आने वाला एक साल तैयारियों के लिहाज़ से बहुत व्यस्त होगा और उन्हें यह देखकर काफ़ी ख़ुशी है कि बहुत अच्छी तैयारियाँ की गई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें लंदन होगा 2012 ओलंपिक का मेज़बान06 जुलाई, 2005 | खेल की दुनिया चूहे बताएंगे खाना ख़राब तो नहीं...16 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया ओलंपिक टिकटों की बिक्री शुरू15 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया दिल्ली करेगा 2020 के ओलंपिक की दावेदारी28 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया तैयारी में मानवाधिकारों से खेल11 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||