|
चीन और 'आठ' के अंक का चक्कर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यह ख़बर तो आपके कानों तक पहुंच ही चुकी होगी कि सन् 2008 में होने वाले ओलंपिक खेल चीन की राजधानी बीजिंग में होंगे. लेकिन यह दिलचस्प जानकारी शायद आपको नहीं होगी कि इस आयोजन में 'आठ' के अंक की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. तो अपनी जानकारी में एक बात और जोड़ लीजिये कि इन खेलों की शुरुआत सन् 2008 के 8 वें महीने यानी अगस्त की 8 तारीख़ को रात के 8 बजे होगी. वजह यह कि चीन में 8 को भाग्यशाली संख्या माना जाता है. चीन की एक मुख्य भाषा कैंटोनीज़ में आठ शब्द ऐसा सुनाई पड़ता है जैसा कि वह शब्द, जिसका मतलब होता है – पैसे बनाना. तो क्या यह समझा जाये कि ओलम्पिक खेलों से चीन और चीन के लोग ख़ूब पैसे बनाने की फ़िराक में हैं? यह तो हम नहीं कह सकते लेकिन इतना ज़रूर है कि कड़ाके की गर्मी से बचने के लिये पहले ओलंपिक खेलों की शुरुआत अगस्त के आख़िर में होने वाली थी लेकिन किसी चीनी ज्योतिषी का कमाल रहा होगा, जिसकी सलाह पर बीजिंग के मेयर वांग क़िशन ने घोषणा कर दी कि ओलंपिक की शुरुआत किस्मती आंकड़ों के साथ की जायेगी. फिर भले ही 40 डिग्री सैल्सियस की गर्मी में सबके पसीने ही क्यों न छूटते रहें. वैसे भी तो माल कमाने के लिये पसीना बहाना ही पड़ता है. संख्याओं का कमाल चीन में जन्मदिन हो, नामकरण हो या किसी की शादी हो, संख्याओं की बड़ी भूमिका रहती है. 6 , 8 और 9 को भाग्यशाली माना जाता है जबकि 4, 7 और 1 को बदक़िस्मत कहा जाता है. 9 का उच्चारण उस शब्द के उच्चारण जैसा है जिसका मतलब है – हमेशा रहने वाला. ख़ास तौर पर रिश्ता करने के मामले में 9 बहुत लोकप्रिय है क्योंकि सबको ऐसा रिश्ता चाहिए जो कभी ख़त्म न हो. 6 का मतलब है – सब ठीक होगा. य़ही वजह है कि टेलीफ़ोन नंबर में, लाइसैंस प्लेट में या पते में 6, 8 और 9 की ख़ूब मांग रहती है, भले ही ऐसे नंबर लेने के लिये अच्छी ख़ासी रक़म ही क्यों न चुकानी पड़े. इसके विपरीत 4, 7 और 1 से पीछा छुड़ाने की कोशिश रहती है क्योंकि चीनी भाषा में चार मौत जैसा सुनाई पड़ता है , सात का मतलब निकलता है- गया, जिसका मतलब ये भी लगाया जा सकता है कि इस दुनिया से गया. जहां तक एक का सवाल है , मतलब समझना आसान है. एक – अकेला – तनहा. सो “भाई-भाई” वाले पड़ोसी की सोच की दाद देनी पड़ेगी कि ओलंपिक खेलों से 8 का रिश्ता जोड़ा ताकि जब खेल हों तो चीन के लोग मौज मस्ती के साथ “ईटिंग-डांसिंग और बीजिंग” करते रहें और आयोजक दोनों हाथों से माल बटोरते-समेटते रहें. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||