BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 18 मार्च, 2008 को 00:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्या इस ओलंपिक में बनेंगे विश्व रिकॉर्ड..?
बीजिंग
बीजिंग में वायु प्रदूषण के स्तर को लेकर सवाल उठते रहे हैं
बीजिंग में ओलंपिक खेलों का इस वर्ष होने वाला आयोजन शुरुआत से ही विवादों में घिरता रहा है.

कभी विस्थापन, निर्माण, कभी तिब्बत के सवाल तो कभी प्रदूषण के स्तर को लेकर उठी चिंताओं के रूप में चीन कुछ न कुछ सवालों का सामना करता आ रहा है.

तिब्बत में चीन विरोधी प्रदर्शनों के दौरान ओलंपिक के बहिष्कार की बात तो हो ही रही है, नए विश्व रिकॉर्डों को लेकर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की चिंता इसमें और सवाल जोड़ देती है.

ओलंपिक समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि बीजिंग में प्रदूषण का स्तर खिलाड़ियों को नुकसान तो नहीं पहुँचाएगा पर इससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है.

आईओसी के मेडिकल कमीशन के प्रमुख ल्जुंगक्विस्ट ने कहा, "ओलंपिक खेलों के दौरान खिलाड़ी ऐसी हवा में सांस लें जो शायद प्रदूषित हो. इस तरह की खिलाड़ियों के अनुकूल परिस्थितियाँ न होने पर हो सकता है कि हमें विश्व रिकॉर्ड बनते नज़र न आएं."

हालांकि उन्होंने आशा जताई है कि स्थितियाँ गर्मियों में ओलंपिक खेलों के आयोजन तक बेहतर हो जाएंगी पर एक आदर्श स्थिति बन पाएगी, इसपर उन्हें संदेह है.

मेडिकल कमीशन के प्रमुख ने यह भी बताया कि बीजिंग में पिछले वर्ष गर्मियों के दौरान जो परीक्षण किए गए थे, उनसे किसी स्वास्थ्यगत समस्या का पता नहीं चलता है.

चिंता

ग़ौरतलब है कि पिछले वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की ओर से किए गए अध्ययन में भी बीजिंग के प्रदूषण स्तर को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी.

इस अध्ययन में बीजिंग की हवा की खराब गुणवत्ता के बारे में चेताया गया था और बताया गया था कि ख़ासकर गर्मियों के मौसम में हवा की गुणवत्ता ज़्यादा नीचे होती है.

पिछले ही सप्ताह एमैराथन दौड़ में विश्व रिकॉर्ड बना चुके एक खिलाड़ी ने भी कहा था कि हवा में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए शायद वो ओलंपिक में दौड़ना न चाहें क्योंकि इससे स्वांस जनित तकलीफ़ बढ़ सकती है.

टेनिस स्टार जस्टिन हेनिन ने भी इसी तरह की चिंता व्यक्त की थी और उन्होंने पिछले वर्ष सितंबर में हुए चाइना ओपन से खुद को बाहर कर लिया था.

उधर स्लोवेनिया में यूरोपीय देशों के खेल मंत्रियों की हुई बैठक में तिब्बत की घटना के आधार पर बीजिंग ओलंपिक के बहिष्कार की दलीलों को खारिज कर दिया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ओलंपिक की तैयारियों में जुटा बीजिंग
07 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
चीन-ताईवान विवाद में ओलंपिक मशाल
21 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
बीजिंग ओलंपिक पर प्रदूषण के बादल
17 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>