BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 07 अप्रैल, 2008 को 07:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आईओसी ने तिब्बत पर चिंता जताई
ओलंपिक मशाल यात्रा का विरोध
चीन की धरती से आईओसी अध्यक्ष ने पहली बार इस तरह की टिप्पणी की है
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष ज़्याक रॉग ने तिब्बत में अशांति और ओलंपिक मशाल जुलूस के दौरान हो रहे प्रदर्शनों पर चिंता जताई है.

चीन की राजधानी बीजिंग में जैक्स रोग ने कहा, "आईओसी ने अपनी गहरी चिंता जताई है और तिब्बत मसले को शांतिपूर्ण तरीके से जल्दी सुलझाने का आह्वान किया है."

उन्होंने कई देशों में ओलंपिक मशाल जुलूस के दौरान हिंसक प्रदर्शनों की भी निंदा की.

उनका कहना था, "हिंसा के पीछे चाहे जो कारण हों वो ओलंपिक खेलों के भावना से मेल नहीं खाते."

 आईओसी ने अपनी गहरी चिंता जताई है और तिब्बत मसले को शांतिपूर्ण तरीके से जल्दी सुलझाने का आह्वान किया है
जैक्स रोग

ग़ौरतलब है कि ओलंपिक मशाल के लंदन में पहुँचने के बाद उग्र प्रदर्शन हुए और जुलूस के दौरान मशाल को छीनने की भी कोशिश की गई.

पिछले महीने तिब्बत में चीन के शासन के ख़िलाफ़ हिंसा भड़कने के बाद दुनिया के कई देशों में रह रहे तिब्बतियों ने ओलंपिक मशाल यात्रा के दौरान विरोध प्रदर्शन का रास्ता चुना है.

रोग की टिप्पणी

आईओसी अध्यक्ष ने तिब्बत के बारे में यह टिप्पणी बीजिंग में राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की बैठक के दौरान की.

बीबीसी संवाददाता जेम्स रेनॉल्ड्स का कहन है कि रोग ने पहले भी इस तरह के विचार व्यक्त किए हैं, लेकिन इस बार उन्होंने चीन में बयान दिया है जो अहम है.

ओलंपिक मशाल अभी फ़्रांस में है जहाँ मशाल यात्रा के दौरान किसी तरह के विरोध से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इतंज़ाम किए गए हैं.

तिब्बत समर्थकों का कहन है कि वो पेरिस में प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
एमनेस्टी ने चीन की कड़ी आलोचना की
02 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
बच्चों के सुपरहीरो बनेंगे पेस
01 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'खेल और राजनीति को अलग रखा जाए'
01 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
आमिर थामेंगे ओलंपिक की मशाल
01 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ओलंपिक मशाल बीजिंग पहुँची
31 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
ग्रीस ने चीन को सौंपी ओलंपिक मशाल
30 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>