|
आईओसी ने तिब्बत पर चिंता जताई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष ज़्याक रॉग ने तिब्बत में अशांति और ओलंपिक मशाल जुलूस के दौरान हो रहे प्रदर्शनों पर चिंता जताई है. चीन की राजधानी बीजिंग में जैक्स रोग ने कहा, "आईओसी ने अपनी गहरी चिंता जताई है और तिब्बत मसले को शांतिपूर्ण तरीके से जल्दी सुलझाने का आह्वान किया है." उन्होंने कई देशों में ओलंपिक मशाल जुलूस के दौरान हिंसक प्रदर्शनों की भी निंदा की. उनका कहना था, "हिंसा के पीछे चाहे जो कारण हों वो ओलंपिक खेलों के भावना से मेल नहीं खाते." ग़ौरतलब है कि ओलंपिक मशाल के लंदन में पहुँचने के बाद उग्र प्रदर्शन हुए और जुलूस के दौरान मशाल को छीनने की भी कोशिश की गई. पिछले महीने तिब्बत में चीन के शासन के ख़िलाफ़ हिंसा भड़कने के बाद दुनिया के कई देशों में रह रहे तिब्बतियों ने ओलंपिक मशाल यात्रा के दौरान विरोध प्रदर्शन का रास्ता चुना है. रोग की टिप्पणी आईओसी अध्यक्ष ने तिब्बत के बारे में यह टिप्पणी बीजिंग में राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की बैठक के दौरान की. बीबीसी संवाददाता जेम्स रेनॉल्ड्स का कहन है कि रोग ने पहले भी इस तरह के विचार व्यक्त किए हैं, लेकिन इस बार उन्होंने चीन में बयान दिया है जो अहम है. ओलंपिक मशाल अभी फ़्रांस में है जहाँ मशाल यात्रा के दौरान किसी तरह के विरोध से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इतंज़ाम किए गए हैं. तिब्बत समर्थकों का कहन है कि वो पेरिस में प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रदर्शनकारियों ने डाली मशाल यात्रा में बाधा06 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया एमनेस्टी ने चीन की कड़ी आलोचना की02 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस बच्चों के सुपरहीरो बनेंगे पेस01 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'खेल और राजनीति को अलग रखा जाए'01 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आमिर थामेंगे ओलंपिक की मशाल01 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ओलंपिक मशाल बीजिंग पहुँची31 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया ग्रीस ने चीन को सौंपी ओलंपिक मशाल30 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||