BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 मार्च, 2008 को 16:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ग्रीस ने चीन को सौंपी ओलंपिक मशाल
ओलंपिक मशाल
ग्रीस ने ओलंपिक मशाल चीन को सौंप दी है
पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़पों के बीच ग्रीस में ओलंपिक मशाल चीन को सौंप दी गई है.

तिब्बत के समर्थन में आए कुछ प्रदर्शनकारियों ने स्टेडियम में घुसकर पुलिस कॉर्डन तोड़ने की कोशिश की.

एथेंस में हज़ारों लोगों की मौजूदगी के बीच ओलंपिक मशाल को स्टेडियम में लाया गया और उसे चीन में ओलंपिक खेलों के आयोजक लुई की को सौंप दिया गया.

उन्होंने कहा,"मशाल को माउंट एवरेस्ट पर भी ले जाया जाएगा जो मानव सभ्यता के विकास में ओलंपिक की यात्रा को दर्शाता है."

स्टेडियम के बाहर कुछ लोग एक बैनर लेकर आए थे जिस पर लिखा हुआ था 'तिबब्त में नरसंहार बंद करो' लेकिन ये लोग स्टेडियम के अंदर नहीं आ सके. इस सिलसिले में छह लोगों को पकड़ लिया गया.

प्रदर्शनों को देखते हुए ग्रीस में ओलंपिक टॉर्च का रास्ता बदल दिया गया था.

एक लैंप में सुरक्षित ओलंपिक टॉर्च को विमान के ज़रिए चीन ले जाया जाएगा.

ग्रीस में ओलंपिक मशाल की यात्रा के दौरान तिब्बत मुद्दे पर कई बार लोगों ने प्रदर्शन किया है.

ओलंपिक मशाल 24 मार्च को ओलंपिया में जलाई गई थी. सोमवार को इस मशाल का चीन में स्वागत किया जाएगा.

इसके बाद मशाल को 20 देशों की यात्रा पर ले जाया जाएगा. आठ अगस्त को ओलंपिक खेलों के उदघाटन के लिए इसे वापस चीन लाया जाएगा.

वहीं भारत में कई निर्वासित तिब्बतियों ने 'आज़ादी की मशाल' नाम से एक यात्रा शुरु की है. इसका मकसद चीन के प्रति विरोध जताना है.

ये यात्रा रविवार को दिल्ली में शुरु की गई और नौ अप्रैल को ये सैन फ़्रांसिस्को जाएगी.

निर्वासित तिब्बत सरकार का कहना है कि हाल में चीन में सुरक्षाबलों के साथ झड़प में कम से कम 140 लोग मारे गए थे लेकिन चीन का कहना है कि हिंस पर उतारू भीड़ में 19 लोगों की मौत हो गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
विरोध के बीच जली ओलंपिक मशाल
24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
तिब्बत ने बढ़ाई बीजिंग की उलझन
15 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'ओलंपिक खेलों पर राजनीति हो रही है'
12 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>