|
एक गिल को दूसरे गिल से गिला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय हॉकी फ़ेडरेशन के सचिव ज्योति कुमारन पर लगे आरोपों और उनके इस्तीफ़े के बाद खेल मंत्री एमएस गिल ने अपना निशाना फ़ेडरेशन के अध्यक्ष कँवर पाल सिंह गिल पर साधा है. एमएस गिल ने कहा है कि हॉकी के प्रति लोगों का विश्वास बना रहे इसके लिए केपीएस गिल को चाहिए कि वे भी अपना पद छोड़ दें. एमएस गिल ने समाचार एजेंसियों से बातचीत करते हुए कहा, "चिली में हॉकी टीम की हार लोग भूले नहीं है और फिर टेलीविज़न चैनल पर जो दिखाया गया उससे टीम की चयन प्रकिया में लोगों का विश्वास उठ गया है. केपीएस गिल को भी मंथन करना चाहिए और अपने पद के बारे में सोचना चाहिए." एमएस गिल ने कहा, "मैं केपीएस गिल से अपील करता हूँ कि वे अपना पद छोड़ने के बारे में विचार करें. समय आ गया है कि हॉकी की दशा सुधारने की ज़िम्मेदारी किसी और भारतीय के हाथों में सौंपी जाए." सलाह अनुचित उधर केपीएस गिल ने खेल मंत्री एमएस गिल की इस माँग को ख़ारिज कर दिया है. केपीएस गिल ने बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने कहा, "इस तरह की सलाह देना उचित नहीं है और खेल मंत्री को देनी भी नहीं चाहिए." उल्लेखनीय है कि एक भारतीय टीवी चैनल पर गत सोमवार को प्रसारित एक स्टिंग ऑपरेशन में भारतीय हॉकी फ़ेडरेशन के सचिव ज्योति कुमारन पर गंभीर आरोप लगाए गए थे जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. हालांकि ज्योति कुमारन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को ख़ारिज किया है. उन्होंने कहा है कि उनके ऊपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद है. | इससे जुड़ी ख़बरें ज्योतिकुमारन का विवाद संसद में22 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया गिल ने इस्तीफ़ा देने से इनकार किया12 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया हॉकी टीम ओलंपिक से बाहर10 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया कार्वाल्हो ने इस्तीफ़ा नहीं दिया: गिल13 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया हॉकी में ब्रिटेन ने भारत को हराया06 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया विश्व कप की मेज़बानी जाने का ख़तरा31 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||