|
विश्व कप की मेज़बानी जाने का ख़तरा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफ़आईएच) ने चेतावनी दी है कि अगर भारत ने इस खेल की दशा सुधारने के लिए क़दम नहीं उठाए तो विश्व कप की मेज़बानी छिन सकती है. एफ़आईएच ने वर्ष 2010 में होने वाले विश्व कप की मेज़बानी भारत को देने का फ़ैसला किया था. एफ़आईएच का कहन है कि यदि भारत में हॉकी विश्व कप नहीं कराए जाने का दबाव बढ़ा तो वह इसके विकल्प की तलाश शुरू कर देगा. 27 से 29 मार्च तक लुसाने में आयोजित एफआईएच के कार्यकारी बोर्ड की तीन दिवसीय बैठक में 'भारतीय हॉकी को बढ़ावा देना' और हाकी विश्व कप का आयोजन जैसे मुद्दे छाए रहे. विश्व कप की तैयारियों को लेकर संतोषजनक रिपोर्ट नहीं मिलने के बारे में एफ़आईएच को अवगत कराए जाने के बाद महासंघ ने कड़ा रुख अपनाया है. हालांकि कार्यकारी बोर्ड ने गत नवंबर में एफआईएच और भारतीय हॉकी संघ के बीच हुए समझौते के मुताबिक भारत को कुछ और समय देने का फ़ैसला किया है. ग़ौरतलब है कि भारतीय हॉकी टीम अभी बुरे दौर से गुजर रही है. अस्सी वर्षों के इतिहास में पहली बार उसे ओलंपिक में भागीदारी के लिए क्वालीफ़ाइंग टूर्नामेंट खेलना पड़ा और उसमें भी उसकी हार हुई. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय हॉकी का वनवास14 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया कार्वाल्हो ने इस्तीफ़ा नहीं दिया: गिल13 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया हॉकी टीम ओलंपिक से बाहर10 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया भारत बीजिंग ओलंपिक से एक क़दम दूर09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया हॉकी क्वालीफ़ाइंग मुक़ाबले में भारत जीता02 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 2010 वर्ल्ड कप हॉकी भारत में07 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||