BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 09 मार्च, 2008 को 02:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत बीजिंग ओलंपिक से एक क़दम दूर
प्रभजोत सिंह
ओलंपिक इतिहास में पहली बार भारत को क्वालीफ़ाइंग दौर से गुजरना पड़ रहा है
भारत ने ओलंपिक क्वालीफ़ाइंग टूर्नामेंट में चिली को हरा कर फ़ाइनल में जगह बना ली है.

ओलंपिक का टिकट पाने के लिए फ़ाइनल में उसे ब्रिटेन को हराना होगा.

सैंटियागो में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत ने चिली को 4-1 से हरा दिया. उधर ब्रिटेन ने ऑस्ट्रिया को 4-0 से बुरी तरह रौंद दिया.

हालाँकि फ़ाइनल में भारतीय टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव होगा क्योंकि लीग मुक़ाबले में उसे ब्रिटेन से हार का सामना करना पड़ा था.

चिली के ख़िलाफ़ पहला गोल खेल के नौवें मिनट में ही प्रभजोत सिंह ने किया.

इसके बाद एक मिनट के भीतर ही वीआर रघुनाथ और भरत ने दो और गोल दाग कर भारत की स्थिति मज़बूत कर दी.

हाफ़ टाइम के बाद चिली ने बेहतर खेल दिखाया लेकिन भारतीय रक्षा पंक्ति ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया.

वीआर रघुनाथ ने टूर्नामेंट का दसवाँ गोल करते हुए भारत को 4-0 से आगे कर दिया. हालाँकि आख़िर में मेज़बान चिली की टीम ने एक गोल दाग कर भारत की जीत का अंतर थोड़ा कम कर दिया.

कभी हॉकी की दुनिया की बादशाह रही भारतीय टीम को ओलंपिक इतिहास में पहली बार क्वालीफ़ाइंग दौर से गुजरना पड़ रहा है.

हॉकी टीम की जीतनाराज़ हैं हॉकी खिलाड़ी
क्रिकेट पर पैसे की बरसात और हॉकी की उपेक्षा, इससे हॉकी खिलाड़ी नाराज़ हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
हॉकी में ब्रिटेन ने भारत को हराया
06 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
2010 वर्ल्ड कप हॉकी भारत में
07 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
एशिया कप भारतीय हॉकी टीम के नाम
09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
हॉकी में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत
01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
आज़ादी के बाद खेल जगत के उतार-चढ़ाव
12 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
सेमी फ़ाइनल में हार गया भारत
11 मई, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>