|
भारत बीजिंग ओलंपिक से एक क़दम दूर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने ओलंपिक क्वालीफ़ाइंग टूर्नामेंट में चिली को हरा कर फ़ाइनल में जगह बना ली है. ओलंपिक का टिकट पाने के लिए फ़ाइनल में उसे ब्रिटेन को हराना होगा. सैंटियागो में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत ने चिली को 4-1 से हरा दिया. उधर ब्रिटेन ने ऑस्ट्रिया को 4-0 से बुरी तरह रौंद दिया. हालाँकि फ़ाइनल में भारतीय टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव होगा क्योंकि लीग मुक़ाबले में उसे ब्रिटेन से हार का सामना करना पड़ा था. चिली के ख़िलाफ़ पहला गोल खेल के नौवें मिनट में ही प्रभजोत सिंह ने किया. इसके बाद एक मिनट के भीतर ही वीआर रघुनाथ और भरत ने दो और गोल दाग कर भारत की स्थिति मज़बूत कर दी. हाफ़ टाइम के बाद चिली ने बेहतर खेल दिखाया लेकिन भारतीय रक्षा पंक्ति ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया. वीआर रघुनाथ ने टूर्नामेंट का दसवाँ गोल करते हुए भारत को 4-0 से आगे कर दिया. हालाँकि आख़िर में मेज़बान चिली की टीम ने एक गोल दाग कर भारत की जीत का अंतर थोड़ा कम कर दिया. कभी हॉकी की दुनिया की बादशाह रही भारतीय टीम को ओलंपिक इतिहास में पहली बार क्वालीफ़ाइंग दौर से गुजरना पड़ रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें हॉकी में ब्रिटेन ने भारत को हराया06 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 2010 वर्ल्ड कप हॉकी भारत में07 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया एशिया कप भारतीय हॉकी टीम के नाम09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया हॉकी में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया आज़ादी के बाद खेल जगत के उतार-चढ़ाव12 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सेमी फ़ाइनल में हार गया भारत11 मई, 2007 | खेल की दुनिया भारत 'अज़लान शाह' के सेमीफ़ाइनल में10 मई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||