|
सेमी फ़ाइनल में हार गया भारत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय हॉकी टीम सुल्तान अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता से बाहर हो गई है. सेमी फ़ाइनल में मेज़बान मलेशिया ने भारत को 2-1 से हरा दिया. एक अन्य सेमी फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण कोरिया को 6-2 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई. अब रविवार को फ़ाइनल में मलेशिया का मुक़ाबला ओलंपिक चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से होगा. भारतीय हॉकी टीम ने मलेशिया के ख़िलाफ़ सेमी फ़ाइनल में प्रदर्शन तो बहुत अच्छा किया लेकिन वे इसे गोल में नहीं बदल पाए. हाफ़ टाइम तक स्कोर 1-1 था. पहले हाफ़ के 11वें मिनट में मलेशिया के अहमद ताजुद्दीन ने गोल करके अपनी टीम को 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. लेकिन भारत ने पलटवार किया और 13वें मिनट में शिवेंद्र सिंह ने गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया. प्रदर्शन दूसरे हाफ़ में भी भारतीय टीम ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन मलेशिया को एक गोल करने का मौक़ा मिला. उन्होंने मौक़े का लाभ उठाया. केवलिंदर सिंह ने 40वें मिनट में गोल करके मलेशिया को जीत दिलाई और मलेशिया ने फ़ाइनल में जगह बनाई. अब तीसरे स्थान के लिए भारत का मुक़ाबला दक्षिण कोरिया से होगा. एक अन्य सेमी फ़ाइनल में ओलंपिक चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया और 6-2 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. हाफ़ टाइम तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से आगे थी. लेकिन दूसरे हाफ़ में उन्होंने चार गोल और मारे जबकि दक्षिण कोरिया की टीम एक ही गोल मार पाई. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अज़लान शाह' में भारत ने खाता खोला07 मई, 2007 | खेल अज़लान शाह टूर्नामेंट में भारत हारा05 मई, 2007 | खेल नीदरलैंड्स चैम्पियन, भारत तीसरे नंबर पर25 जून, 2006 | खेल भारत 'अज़लान शाह' से बाहर23 जून, 2006 | खेल भारत 'अज़लान शाह' के सेमीफ़ाइनल में21 जून, 2006 | खेल भारत ने हार के बाद जीत का स्वाद चखा19 जून, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया को ख़िताब, भारत नंबर पाँच05 जून, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||