|
ऑस्ट्रेलिया को ख़िताब, भारत नंबर पाँच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण कोरिया को 4-3 से हराकर अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता जीत ली है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से अतिरिक्त समय में विजयी गोल दाग़ा क्रेग विक्टरी ने. ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार अज़लान शाह हॉकी का ख़िताब जीता है. तीन बार ख़िताब जीतने वाली भारतीय टीम पाँचवे स्थान पर रही. पाकिस्तान को तीसरा और न्यूज़ीलैंड को चौथा स्थान मिला. मेजबान मलेशिया को छठा और दक्षिण अफ़्रीका को आख़िरी स्थान मिला. टक्कर ओलंपिक चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने फ़ाइनल में शुरुआत अच्छी की और डेरेन स्मिथ ने नौवें मिनट में ही गोल करके बढ़त हासिल कर ली. लेकिन एक गोल से पिछड़ने के बाद दक्षिण कोरिया के खिलाड़ियों ने आक्रमक रवैया अपनाया जिससे ऑस्ट्रेलिया को रक्षात्मक रणनीति अपनानी पड़ी. दो मिनट बाद ही एशियाई चैंपियन दक्षिण कोरिया को इसका लाभ मिला. कांग सियोंग जुंग ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके स्कोर बराबर कर दिया. सियू जॉन्ग हो ने दक्षिण कोरिया की ओर से दूसरा गोल करके स्कोर 2-1 कर दिया. दूसरे हाफ़ में भी कोरिया ने शानदार शुरुआत की और जांग जोंग हून के गोल की बदौलत स्कोर 3-1 कर दिया. लेकिन इसके बाद दक्षिण कोरिया की टीम अपना आक्रमक रवैया क़ायम नहीं रख पाई. 55वें मिनट में ल्यूक डोएरनर ने गोल करके स्कोर 3-2 कर दिया. माइकल मैक्कैन ने खेल ख़त्म होने के आठ मिनट पहले गोल करके स्कोर 3-3 कर दिया और मैच अतिरिक्त समय में चला गया. अतिरिक्त समय में ऑस्ट्रेलिया ने अपना संयम बनाए रखा और क्रेग विक्टरी के गोल की बदौलत एक बार फिर अज़लान शाह कप पर क़ब्ज़ा कर लिया. भारत को पाँचवाँ स्थान पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 4-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया जबकि भारत ने मेजबान मलेशिया को 2-1 से हराकर पाँचवाँ स्थान हासिल किया.
दक्षिण अफ़्रीका को पूरी प्रतियोगिता में सिर्फ़ एक अंक मिला और वह आख़िरी स्थान पर रहा. लीग मैच में भारत मलेशिया से 4-1 से हार गया था. लेकिन इस मैच में भारत ने जीत हासिल की और मेजबान देश को पीछे छोड़ दिया. पाँचवें और छठे स्थान के लिए इस मैच में भी मलेशिया ने अच्छी शुरुआत की और हैरुल निज़ाम ने तीसरे मिनट में ही गोल करके मलेशिया को 1-0 की बढ़त दिला दी. लेकिन 10वें मिनट में लेन अयप्पा ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. मैच के आख़िरी क्षणों में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गरमा-गरमी भी हुई. इस कारण मलेशिया के जीवा मोहन और भारत के दीपक ठाकुर को रेड कॉर्ड दिखाया गया और दोनों टीमों को 10-10 खिलाड़ियों से खेलना पड़ा. अतिरिक्त समय ने प्रभजोत सिंह ने भारत की ओर से गोल करके भारत को जीत दिलाई और भारत पाँचवें स्थान पर रहा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||