BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 03 जून, 2005 को 13:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से हारा
हॉकी मैच
ऑस्ट्रेलियो को कई पेनल्टी कॉर्नर मिले
मलेशिया में चल रही अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता में भारत अपना आख़िरी लीग मैच भी हार गया है. शुक्रवार को हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 1-0 से मात दी.

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम फ़ाइनल में पहुँच गई है. ऑस्ट्रेलिया ने छह मैचों में 14 अंक हासिल किए. फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला दक्षिण कोरिया से होगा.

पाकिस्तान अपना आख़िरी लीग मैच मलेशिया से 1-0 से हार गया और फ़ाइनल में नहीं पहुँच पाया. अब पाकिस्तान तीसरे और चौथे स्थान के लिए न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगा.

अब तीन बार की विजेता भारतीय टीम को पाँचवें और छठे स्थान के लिए मलेशिया से खेलना होगा. भारत ने छह मैचों में सिर्फ़ चार अंक ही हासिल किए.

लगातार हार झेल रही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अच्छी शुरुआत की. पहले हाफ़ में ऑस्ट्रेलिया को चार पेनल्टी कॉर्नर मिले.

लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत की मज़बूत रक्षा पंक्ति को भेद नहीं पाई. दूसरे हाफ़ में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम पर दबाव तो बनाया लेकिन वे गोल नहीं कर पाए.

60वें मिनट में डायर को गोल करने का सुनहरा मौक़ा मिला लेकिन वे गोल नहीं कर पाए. डायर को एक बार फिर मौक़ा मिला 65वें मिनट में और उन्होंने इसे खोने नहीं दिया और गोल दाग़कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

आख़िरी क्षणों में भारत को गोल करने का अवसर मिला. पेनल्टी कॉर्नर पर लेन अयप्पा ने शानदार शॉट लगाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को गोल नहीं करने दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>