|
'अज़लान शाह' में भारत ने खाता खोला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने चीन को 5-4 के नज़दीकी अंतर से हरा कर अज़लान शाह हॉकी टूर्नामेंट में अपना ख़ाता खोल लिया है. पहले मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने उसे 1-0 से हरा दिया था. चीन के ख़िलाफ़ भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक रूख़ दिखाया लेकिन रक्षा पंक्ति को भेदने में चीन के खिलाड़ी लगातार सफ़ल होते दिखे. मैच शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद चीन ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया. हालाँकि इसके अगले ही मिनट में प्रभजोत सिंह ने हरपाल की फ्री हिट पर गोल कर भारत को बराबरी पर लाए. इसके बाद वी रघुनाथ ने भारत को बढ़त दिलाई लेकिन चीन के ही सोंग ने एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर मुक़ाबला बराबर कर दिया. दोनों तरफ़ से लगातार आक्रमण होता रहा और इस दौरान चीनी खिलाड़ी से हुई गलती से भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे राजपाल ने गोल में बदल दिया. मध्यांतर तक भारत ने बढ़त कायम रखी लेकिन उसके बाद चीन एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने में कामयाब रहा. चौथे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत 4-3 से आगे हो गया और तुरत बाद विमल लकड़ा ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर बढ़त का अंतर 5-3 कर दिया. आख़िर में चीनी खिलाड़ी एक गोल और कर पाए लेकिन यह उन्हें हार से नहीं बचा सका. इस मैच में दोनों टीमों को 14 पेनल्टी कॉर्नर मिले जिनमें आठ चीन को मिले और छह भारत को. | इससे जुड़ी ख़बरें अज़लान शाह टूर्नामेंट में भारत हारा05 मई, 2007 | खेल नीदरलैंड्स चैम्पियन, भारत तीसरे नंबर पर25 जून, 2006 | खेल भारत 'अज़लान शाह' से बाहर23 जून, 2006 | खेल भारत ने हार के बाद जीत का स्वाद चखा19 जून, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया को ख़िताब, भारत नंबर पाँच05 जून, 2005 | खेल अज़लान शाह प्रतियोगिता का इतिहास09 जनवरी, 2004 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||