|
भारत 'अज़लान शाह' से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कुआलालम्पुर में चल रही अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल नीदरलैंड्स के हाथों पराजित होने के बाद भारत ख़िताब की दौड़ से बाहर हो गया है. भारत 1-0 से पराजित हुआ. आठ देशों की इस प्रतियोगिता में अब फ़ाइनल में नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला होना है. दूसरे सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों न्यूज़ीलैंड की हार हुई. भारत 2003 में एशिया कप जीतने के बाद पहली बार किसी बड़ी प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल में पहुँचा था लेकिन उसे सेमीफ़ाइनल में रुक जाना पड़ा. खेल का फ़ैसला 64वें मिनट में हुआ जब पेनाल्टी कॉर्नर को रोड्रिक व्यूशटॉफ़ ने गोल में तब्दील किया. पेनाल्टी कॉर्नर से होने वाला ये प्रतियोगिता का पहला गोल था. बारिश के साथ शुरु हुए इस खेल के अंत तक धूप चमकने लगी थी. और ये साफ़ दिख रहा था कि नीदरलैंड्स के खिलाड़ी भारत की तुलना में बेहतर तालमेल के साथ खेल रहे थे. भारत को भी मौक़े मिले लेकिन ख़राब शॉट की वजह से वे गोल में तब्दील नहीं किए जा सके. 42 वें मिनट में भारत को मैच का एकमात्र पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन दिलीप तिर्की की गेंद गोलपोस्ट तक नहीं पहुँच सकी. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत 'अज़लान शाह' के सेमीफ़ाइनल में21 जून, 2006 | खेल भारत ने हार के बाद जीत का स्वाद चखा19 जून, 2006 | खेल अज़लान शाह में भारत की ख़राब शुरुआत18 जून, 2006 | खेल भास्करन बने हॉकी टीम के नए कोच04 अप्रैल, 2006 | खेल महिला हॉकी टीम नहीं जीत पाई स्वर्ण25 मार्च, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी19 दिसंबर, 2005 | खेल चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत को अंतिम स्थान18 दिसंबर, 2005 | खेल भारत की पाकिस्तान पर 3-2 से जीत11 दिसंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||