|
भारत 'अज़लान शाह' के सेमीफ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतिम क्षणों में किए गए गोलों की बदौलत भारत ने अर्जेंटीना को 2-0 से हरा कर सुल्तान अज़लान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है. बुधवार को खेला गया यह मैच बेहद रोमांचक रहा. दोनों टीमों ने मध्यांतर से पहले गोल करने के बेहतरीन मौके बनाए लेकिन सफ़ल नहीं हो सके. मैच के आख़िर में भारतीय आक्रमण पंक्ति ज़्यादा तेज़ साबित हुई. भरत चिकारा और तुषार खांडेकर ने कुछ ही समय के अंतराल पर गोल दाग कर भारत को सेमीफ़ाइनल में पहुँचा दिया. लंबे अरसे से बड़े टूर्नामेंटों में घटिया प्रदर्शन कर रही भारतीय हॉकी टीम के लिए सेमीफ़ाइनल में पहुँचना उत्साहजनक माना जा रहा है. फ़ाइनल में पहुँचने के लिए अब भारत को मलेशिया से भिड़ना है जबकि दूसरे सेमीफ़ाइनल में मुक़ाबला ताकतवर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया के बीच होगा. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को मात दे चुकी अर्जेंटीना की टीम ख़राब गोल अंतर के कारण बाहर हो गई. मैच बराबर छूटने पर अर्जेटीना अंतिम चार में पहुंच जाता तो दूसरी ओर भारत को आगे बढ़ने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अज़लान शाह' में भारत ने खाता खोला07 मई, 2007 | खेल अज़लान शाह टूर्नामेंट में भारत हारा05 मई, 2007 | खेल नीदरलैंड्स चैम्पियन, भारत तीसरे नंबर पर25 जून, 2006 | खेल भारत 'अज़लान शाह' से बाहर23 जून, 2006 | खेल भारत 'अज़लान शाह' के सेमीफ़ाइनल में21 जून, 2006 | खेल भारत ने हार के बाद जीत का स्वाद चखा19 जून, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया को ख़िताब, भारत नंबर पाँच05 जून, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||