BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 मार्च, 2008 को 19:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हॉकी में ब्रिटेन ने भारत को हराया
हॉकी खिलाड़ी
ब्रिटेन के हाथों हार के बावजूद भारतीय टीम की उम्मीदें समाप्त नहीं हुईं हैं
बीजिंग ओलंपिक हॉकी के क्वालीफ़ाइंग मुक़ाबले में ब्रिटेन ने भारत को 3-2 से हरा दिया है.

ब्रिटेन ने तीसरा और निर्णायक गोल खेल समाप्त होने से एक मिनट पहले किया और मैच अपने पक्ष में कर लिया.

चिली में चल रहे इन मुक़ाबलों में मैच शुरू होते ही वीआर रघुनाथ ने गोल दाग कर भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी थी.

लेकिन उसके बाद ब्रिटेन के रिचर्ड मैंटेल ने गोल कर स्कोर बराबरी पर ला दिया. इसके बाद जॉन्टी क्लार्क ने ब्रिटेन को 2-1 से बढ़त दिला दी.

मैच समाप्त होने से पाँच मिनट पहले रघुनाथ ने भारत को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया. लेकिन रॉब मूरे ने मैच के अंतिम क्षणों में गोल कर ब्रिटेन को 3-2 से बढ़त दिला दी.

ब्रिटेन के हाथों हार के बावजूद अभी भारत की उम्मीदें समाप्त नहीं हुईं हैं.

भारत और ब्रिटेन की हॉकी टीमों ने अब तक तीन तीन मैच खेले थे और उन्होंने सभी में जीत हासिल की थी.

ग़ौरतलब है कि भारत आठ बार हॉकी चैंपियन रह चुका है और अब तक हुए सभी ओलंपिक खेलों में हर बार शामिल हुआ है.

छह देशों के क्वालिफाइंग मुक़ाबले के विजेता को ही बीजिंग ओलंपिक में जगह मिल पाएगी.

ओलंपिक खेलों के हॉकी मुक़ाबलों के लिए चीन, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, बेलारूस और पाकिस्तान पहले ही क्वालिफ़ाई कर चुके हैं.

हॉकी टीम की जीतनाराज़ हैं हॉकी खिलाड़ी
क्रिकेट पर पैसे की बरसात और हॉकी की उपेक्षा, इससे हॉकी खिलाड़ी नाराज़ हैं.
क्रिकेट विश्व कप जीत के बादखेल जगत: उतार-चढ़ाव
गौरव और शर्मिंदगी के कई दौर देख चुके भारतीय खेल जगत का लेखा-जोखा.
इससे जुड़ी ख़बरें
उपेक्षा से नाराज़ हैं हॉकी खिलाड़ी
26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
2010 वर्ल्ड कप हॉकी भारत में
07 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
एशिया कप भारतीय हॉकी टीम के नाम
09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
हॉकी में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत
01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारतीय हॉकी की दुर्दशा पर खरी-खोटी
11 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया
ध्यानचंद का खेल आज भी याद आता है
29 अगस्त, 2006 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>