BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 29 अगस्त, 2006 को 09:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ध्यानचंद का खेल आज भी याद आता है

ध्यानचंद
ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर कहा जाता है.
हॉकी के जादूगर ध्यानचंद की महानता का अहसास न उनके खेल की तस्वीरों से लगता है और न ही रिकॉर्ड बुक से.

हॉलैंड में 1928 में उनकी स्टिक को तोड़कर जांचा गया कि कहीं उसमें चुंबक तो नहीं था.

सन् 1932 में जापानी खिलाड़ियों ने कहा ध्यानचंद की स्टिक में गोंद चिपकी हुई रहती है और 1936 में हिटलर ने ब्रिटेन ओलंपिक में जर्मनी की टीम को 8-1 से हरानेवाली टीम के इस खिलाड़ी को अपनी सेना में ऊँचे पद का न्यौता दे डाला था.

कुछ वर्षों पहले ध्यानचंद की पत्नी दिवंगत जानकी ध्यानचंद ने बताया था, '' हिटलर का जमाना था. इन्होंने चारों तरफ देखा लोग अपने-अपने देश के झंडे लेकर खड़े थे. भारत की टीम वैसे ही खड़ी थी. उन्हें बड़ा दुख महसूस हुआ कि हमारी ये दशा है. फिर जब ये ग्राउंड में उतरे तो लगातार गोल कर दिए.''

सादगी

मेजर ध्यानचंद की देशभक्ति और उनकी सादगी उनकी हॉकी में भी दिख जाती थी.

अपने बेटे अशोक कुमार की शादी में ध्यानचंद
अपने पुत्र की अशोक की शादी में ओलंपियन असलम शेर ख़ा (बाएँ),ध्यान चंद और अशोक कुमार

ध्यानचंद के पुत्र पूर्व भारतीय कप्तान अशोक कुमार अपने पिता को याद करते हुए कहते हैं, '' उन्होंने सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत किया और दोस्तों के साथ जो उनके ताल्लुकात थे, उन्होंने उसे निभाया. जब हम हार कर आते थे तो कई बार हमें भी उन्होंने डांटा.''-

वो कहते थे, '' अगर टीम जीतती थो तो वो उसका सारा श्रेय साथी खिलाड़ियों को देते थे और टीम हार जाती थी तो उसकी सारा ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ले लेते थे.''

पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी कमांडर नंदी सिंह मेजर ध्यानचंद के साथ खेल चुके हैं और याद करते हैं,'' दुनिया कहती है कि उनकी हॉकी के साथ बॉल चिपक जाती थी. वो बॉल को अपने पास रखते ही नहीं थे. यह गलत ख्याल है कि वो बॉल की ड्रिब्लिंग करते थे. वो बिल्कुल ड्रिब्लिंग नहीं करते थे. उनकी जो विशेषता थी, वह थी गोल स्कोर की. वो किसी भी एंगल से गोल स्कोर कर सकते थे.''

टोक्यो ओलंपिक से लेकर म्यूनिख ओलंपिक तक भारतीय टीम में खेल चुके बिजली की गति से दौड़ने वाले महान सेंटर फॉरवर्ड हरबिंदर सिंह के कोच और चयनकर्ता मेजर ध्यानचंद थे.

हरबिंदर सिंह याद कहते हैं,'' पटियाला में कैंप लगा था. जैसे कोई गोल करने में चूक जाता था तो दादा बड़ा गुस्सा करते थे. मैंने जितनी भी हॉकी खेली और जो शिक्षा दादा ध्यानचंद ने दी वह मेरे लिए काफ़ी लाभदायक रही.''

लोकप्रियता

1952 में आज़ादी और विभाजन के बाद ध्यानचंद पाकिस्तान होते हुए अफ़ग़ानिस्तान जा रहे थे.

 दुनिया कहती है कि उनकी हॉकी के साथ बॉल चिपक जाती थी. वो बॉल को अपने पास रखते ही नहीं थे. उनकी जो विशेषता थी, वह थी गोल स्कोर करने की. वो किसी भी एंगल से गोल स्कोर कर सकते थे
पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी कमांडर नंदी सिंह

इस दौरान पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी रैफ़री केजी कक्कड़ ध्यानचंद की लोकप्रियता के चश्मदीद गवाह बने.

उनका कहना था, '' जब हम लाहौर पहुँचे तो इतना हुजूम था कि वहां प्लेटफॉर्म टिकट ख़त्म हो गए थे. हर व्यक्ति ध्यानचंद से मिलना चाहता था और जब गाड़ी पेशावर पहुँची तो वह तीन घंटे लेट हो चुकी थी.''

और दिल्ली से पेशावर तक अपने चाहनेवालों की भीड़ जुटाने वाले हॉकी के इस जादूगर की अंतिम यात्रा उसके अपने शहर झाँसी के उस मैदान पर ही ख़त्म हुई जहां उन्होंने अपनी स्टिक का कमाल दिखाना सीखा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>