|
हॉकी क्वालीफ़ाइंग मुक़ाबले में भारत जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व हॉकी ओलंपिक क्वालीफाइंग मुक़ाबले में भारत ने रूस को हरा दिया है. भारत ने रूस पर आठ गोल दागे. रूस की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई. शनिवार को चिली के प्रिंस ऑफ़ वेल्स कंट्री क्लब में हुए इस मैच में भारतीय टीम ने दोनों हाफ़ में चार-चार गोल दागे. विश्व वरीयता में पचासवें स्थान पाने वाली रूस की टीम को हराने में भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों को ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. भारत की तरफ़ से प्रभजोत सिंह ने सबसे अधिक तीन गोल किए. प्रभजोत ने रूस की रक्षा पंक्ति को भेदते हुए उन्नीसवें, उनतीसवें और पैंसठवे मिनट में गोल किए. पूरे मैच के दौरान रूस की रक्षा पंक्ति काफ़ी कमज़ोर दिखाई दी.
कप्तान दिलीप तिर्की ने भी एक गोल किया. मैच के 14वें मिनट में उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे पहला गोल किया. इसके अलावा तुषार खांडेकर, सरदारा सिंह, शिवेंद्र सिंह और रामचंद्र रघुनाथ ने भी एक-एक गोल किए. भारतीय हॉकी टीम ने मैदान पर छोटे-छोटे पास देते हुए बेहतरीन खेल दिखाया. पूरे मैच के दौरान रूस की रक्षा पंक्ति काफ़ी कमज़ोर दिखाई दी. आसान नहीं हैं राहें एक मार्च को चिली में शुरू हुए ओलंपिक क्वालिफ़ाइंग मुक़ाबले नौ मार्च तक चलेंगे. छह देशों के क्वालिफाइंग मुक़ाबले के विजेता को ही बीजिंग ओलंपिक में जगह मिल पाएगी. भारत आठ बार विश्व हॉकी चैंपियन रह चुका है और अब तक हुए ओलंपिक खेलों में हर बार शामिल हुआ है. क्वालिफ़ाइंग मुक़ाबलों में भारत का अगला मैच पिछली बार के ओलंपिक चैंपियन ब्रिटेन से होगा. ये मैच अगले हफ़्ते खेला जाएगा. ब्रिटेन ने भी मैक्सिको को बड़े अंतर से हराया. ब्रिटेन ने 11 गोल दागे. जबकि, मैक्सिको की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई. ओलंपिक खेलों के हॉकी मुक़ाबलों के लिए चीन, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, बेलारूस और पाकिस्तान पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें 2010 वर्ल्ड कप हॉकी भारत में07 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया एशिया कप भारतीय हॉकी टीम के नाम09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया हॉकी में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारतीय हॉकी की दुर्दशा पर खरी-खोटी11 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया ध्यानचंद का खेल आज भी याद आता है29 अगस्त, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||