|
पाकिस्तान दौरे का नया कार्यक्रम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम वर्ष अगले दो वर्षों में दो बार पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है. जहाँ अप्रैल और मई 2009 में दोनों देश पाँच वनडे मैच के साथ-साथ एक ट्वेंटी-20 मैच खेलेगी, वहीं वर्ष 2010 के अगस्त और सितंबर महीने में तीन टेस्ट मैचों के एक सिरीज़ खेलने की योजना है. ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम इस वर्ष मार्च और अप्रैल महीने में पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाली थी लेकिन सुरक्षा कारणों हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया ने यह दौरा रद्द कर दिया गया था. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन नसीम अशरफ़ ने कहा, "पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक़ ऑस्ट्रेलियाई टीम के दौरे पर नहीं आने से निराशा तो हुई थी लेकिन पीसीबी को बेहद ख़ुशी है कि वर्ष 2009 और वर्ष 2010 में ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आएगी." वर्ष 2009-2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने की योजना है. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलिया का पाक दौरा स्थगित11 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया पाकिस्तान दौरे को लेकर साइमंड्स चिंतित30 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियाई सपना तोड़ भारत जीता19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच का स्कोर कार्ड18 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सिडनी मैच में ग़लतियाँ हुईं थी- पोंटिंग14 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||