BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 21 अप्रैल, 2008 को 13:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान दौरे का नया कार्यक्रम
रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
आस्ट्रेलियाई टीम ने इस वर्ष पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया था
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम वर्ष अगले दो वर्षों में दो बार पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है.

जहाँ अप्रैल और मई 2009 में दोनों देश पाँच वनडे मैच के साथ-साथ एक ट्वेंटी-20 मैच खेलेगी, वहीं वर्ष 2010 के अगस्त और सितंबर महीने में तीन टेस्ट मैचों के एक सिरीज़ खेलने की योजना है.

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम इस वर्ष मार्च और अप्रैल महीने में पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाली थी लेकिन सुरक्षा कारणों हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया ने यह दौरा रद्द कर दिया गया था.

 पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक़ ऑस्ट्रेलिया की टीम के दौरे पर नहीं आने से निराशा तो हुई थी लेकिन पीसीबी को बेहद ख़ुशी है कि वर्ष 2009 और वर्ष 2010 में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर आएगी
पीसीबी के चेयरमैन, नसीम अशरफ़

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन नसीम अशरफ़ ने कहा, "पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक़ ऑस्ट्रेलियाई टीम के दौरे पर नहीं आने से निराशा तो हुई थी लेकिन पीसीबी को बेहद ख़ुशी है कि वर्ष 2009 और वर्ष 2010 में ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आएगी."

वर्ष 2009-2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने की योजना है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ऑस्ट्रेलिया का पाक दौरा स्थगित
11 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलियाई सपना तोड़ भारत जीता
19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>