|
जीवन के 35वें पायदान पर सचिन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्रिकेट की दुनिया के बादशाह मास्टर ब्लास्टर सचिन रमेश तेंदुलकर गुरुवार को अपने जीवन के 35वें पायदान पर पहुंच गए. उन्होंने सादगी के साथ अपना 35वां जन्मदिन मनाया. सचिन ने चेन्नई के एक होटल में अपने टीम के साथियों के साथ बर्थ डे केट काटा. केक पर आईपीएल में खेल रही मुंबई इंडियंस की टीम का लोगो बना हुआ था. दो साथियों का साथ उनके साथ मुंबई इंडियंस के सदस्य ल्यूक रॉन्ची और विक्रांत येलीगटी ने भी अपना जन्मदिन मनाया. इन दोनों खिलाड़ियों ने बुधवार को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के हाथों मिली हार के कारण अपना जन्नदिन नहीं मनाया था. सचिन ने कहा, "मैं अपना जन्मदिन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मनाना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, मेरा परिवार मुझसे शुक्रवार को मोहाली में मिलेगा." सबसे बढ़िया उपहार के सवाल पर सचिन ने कहा कि आज उन्हें अपने प्रशंसकों और टीम के साथियों की ओर से सबसे बढ़िया उपहार मिले. अच्छा खेलूंगा उन्होंने आशा जताई कि इस वर्ष वह अच्छा खेल दिखाएंगे. केट काटने के बाद उसका पहला टुका उन्होंने मुंबई इंडियंस के अपने साथी रॉन्ची को खिलाया. उसके बाद उन्होंने केट का एक टुकड़ा क्रिकेट कमेंट्रेटर हर्ष भोगले को दिया. इसके बाद केक के टुकड़े इस अवसर पर उपस्थित मुंबई इंडियंस टीम के सदस्यों और पत्रकारों में बांटे गए. सचिन ने पिछले वर्ष अपना जन्मदिन अपने घर में सादगी से मनाया था. पिछले साल भारतीय क्रिकेट टीम विश्वकप क्रिकेट के पहले ही दौर से बाहर हो गई थी. सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में टेस्ट मैचों में 39 और एक दिवसीय क्रिकेट में 42 शतक बनाए हैं. आईपीएल में सचिन की टीम मुंबई इंडियंस अबतक हुए अपने दोनों मैच हार चुकी है. दोनों ही मैचों में चोट के कारण सचिन नहीं खेल पाए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें सचिन के नाम एक रिकॉर्ड ऐसा भी03 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया सचिन से पंगा...ना...ना...ना07 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया सचिन को पछाड़ स्मिथ बने 'नंबर वन'15 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया धोनी को कप्तान बनाने में सचिन को 'रोल'21 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया सचिन और द्रविड़ से आगे सहवाग01 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे सचिन05 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||