|
आईपीएल: धोनी से हारे द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रॉयल चैलेंजर्स, बंगलौर के कप्तान राहुल द्रविड़ एक बार फिर असफल साबित हुए और महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने उनकी टीम को 13 रन से हरा दिया. महेंद्र सिंह धोनी को मैन ऑफ़ द मैच क़रार दिया गया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शानदार अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 178 रन बनाए थे. इस तरह से बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स को जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य मिला था. लेकिन रॉयल चैलंजर्स की पूरी टीम 165 रन बनाकर आउट हो गई. कप्तान राहुल द्रविड़ पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. रॉयल चैलेंजर्स की ओर से रॉस टेलर और वसीम जाफ़र ने अच्छी बल्लेबाज़ी की. टेलर 53 रन बनाकर आउट हुए और वसीम जाफ़र ने भी अर्धशतक पूरा करने के बाद अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद रॉयल चैलंजर्स की ओर से कोई टिक कर बल्लेबाज़ी नहीं कर पाया और पूरी टीम 165 के स्कोर पर सिमट गई. चेन्नई की पारी चेन्नई सुपर किंग्स के दोनों प्रारंभिक बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन और पार्थिव पटेल ने भी अपने विकेट सस्ते में गंवा दिए थे.
हेडन ने 13 और पार्थिव ने 21 रन बनाए. तीसरे विकेट के रूप में सुरैश रैना ने कुछ अच्छे शॉट जमाए लेकिन वो रनआउट हो गए. लेकिन उसके बाद कप्तान धोनी और माइकल हसी ने मोर्चा संभाला और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया. धोनी ने 65 रन बनाए और हसी ने 47 रनों को योगदान दिया. इसके पहले सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक कोई मैच नहीं हारी है और आईपीएल की अंक तालिका में सबसे ऊपर है. दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स को अभी तक चार मैचों से केवल एक ही जीत हासिल हुई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें गिल गए, हॉकी फ़ेडरेशन भंग28 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी के आईपीएल में खेलने पर पाबंदी28 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया जीवन के 35वें पायदान पर सचिन24 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'सुपरहिट आईपीएल' की असलियत25 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया सौरभ गांगुली पर भारी पड़े धोनी26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स की शानदार जीत26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||