|
सौरभ गांगुली पर भारी पड़े धोनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने गांगुली के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से मात दी. मैथ्यू हेडन 70 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 43 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के लिए आवश्यक रन 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया. पार्थिव पटेल 21 रन बनाकर आउट हुए. चेन्नई सुपर किंग्स की ये लगातार तीसरी जीत है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 147 रन बनाए थे. लक्ष्मीरतन शुक्ला ने सर्वाधिक 42 रन बनाए. मैकुलम ने अपने अंदाज़ में धमाकेदार शुरुआत की. लेकिन वे ज़्यादा देर पिच पर नहीं टिक पाए. उन्होंने 12 गेंद पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 24 रन बनाए. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स को उस समय और झटका लगा जब रिकी पोंटिंग बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. दोनों के विकेट जैकब ओरम ने लिए. मुश्किल प्रशांत साहा ने कप्तान गांगुली के साथ लंबी साझेदारी की कोशिश की. लेकिन तेज़ रन बनाने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट भी गँवा दिया.
उन्होंने 16 गेंद पर 27 रन बनाए. उन्होंने पाँच चौके और एक छक्के लगाए. डेविड हसी अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए. कप्तान सौरभ गांगुली भी 12 रन ही बना पाए. मोहम्मद हफ़ीज़ छठे विकेट के रूप में आउट हुए. उन्होंने 16 रनों का योगदान किया. अजित अगरकर भी सिर्फ़ 11 रन ही बना पाए. लेकिन सर्वाधिक रन बनाए लक्ष्मीरतन शुक्ला ने. उन्होंने 33 गेंद पर 42 रन बनाए. अपने स्कोर में उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया. जैकब ओरम ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए. पी अमरनाथ और मनप्रीत गोनी ने दो-दो विकेट लिए. इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'सुपरहिट आईपीएल' की असलियत25 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया बीसीसीआई ने हरभजन से स्पष्टीकरण माँगा26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी विवाद में स्पीड पर गिरी गाज25 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार25 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया जीवन के 35वें पायदान पर मास्टर ब्लास्टर 24 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स की रोमांचक जीत24 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया चेन्नई सुपर किंग्स फिर विजयी23 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स से हारी युवराज की टीम 21 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||