|
आईसीसी विवाद में स्पीड पर गिरी गाज | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में शीर्ष अधिकारियों के बीच मतभेद के कारण मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैल्कम स्पीड पर गाज गिरी है. 30 अप्रैल से उन्हें छुट्टी पर भेजा जा रहा है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैल्कम स्पीड को उनके कार्यकाल की समाप्ति तक छुट्टी पर भेज दिया गया है. आईसीसी के मुताबिक़ मैल्कम स्पीड की सहमति से उन्हें 30 अप्रैल से चार जुलाई तक छुट्टी पर भेजा दिया गया है. उसी दिन उनका कार्यकाल ख़त्म हो रहा है. आईसीसी के जनरल मैनेजर डेविड रिचर्ड्सन इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार संभालेंगे. अगले सीईओ हारून लॉरगेट चार जुलाई से अपना कार्यभार संभालेंगे. बयान आईसीसी के मनोनीत अध्यक्ष डेविड मॉर्गन ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी है. बयान में कहा गया है, "ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि मैल्कम स्पीड और बोर्ड के सदस्यों (अध्यक्ष रे माली समेत) के बीच ज़िम्बाब्वे सहित कई मुद्दों पर गंभीर मतभेद के कारण रिश्ते ख़राब हो गए हैं." मैल्कम स्पीड वर्ष 2001 से आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पद संभालने वाले वे सिर्फ़ दूसरे व्यक्ति हैं. इससे पहले डेविड रिचर्ड्स सीईओ रह चुके हैं. डेविड रिचर्ड्स ने 1993 से 2001 तक इस पद पर काम किया था. डेविड मॉर्गन के बयान के मुताबिक़ मैल्कम स्पीड 30 अप्रैल से चार जुलाई तक छुट्टी पर रहेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें आईसीसी ने कानपुर पिच पर सफ़ाई माँगी16 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया लॉरगेट आईसीसी के सीईओ नियुक्त04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया प्रशंसकों पर 'नस्लभेदी टिप्पणी' का मामला18 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'नस्लभेदी टिप्पणी' पर बोर्ड से जवाब-तलब14 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया टी-20 सफल लेकिन वनडे महत्वपूर्ण25 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया रिकी पोंटिंग बने साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर03 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||