|
आईसीसी ने कानपुर पिच पर सफ़ाई माँगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से कानपुर की पिच के बारे में जवाब तलब किया है. आईसीसी प्रमुख मैल्कम स्पीड ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' बीसीसीआई को एक चिट्ठी भेजी गई है. ये प्रक्रिया मैच रैफ़री रोशन महानामा की पहल पर शुरू की गई है.'' उनका कहना था कि मैच रैफ़री की रिपोर्ट के बाद आईसीसी ने एक पत्र बीसीसीआई को भेजा है. ग़ौरतलब है कि भारत ने कानपुर टेस्ट मैच तीन दिन में जीत लिया था और माना गया था कि इस पिच ने स्पिनरों की मदद की. हालांकि बीसीसीआई के प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी का कहना था कि आईसीसी ने कोई जवाब तलब नहीं किया है. उनका कहना था,'' ये सामान्य प्रक्रिया है और इसके तहत मैच रैफ़री आईसीसी को मैच के बारे में रिपोर्ट भेजता है और उसकी प्रति संबंधित बोर्ड को भी भेजी जाती है.'' कर्स्टन का रुख़ दूसरी ओर भारतीय टीम के कोच गैरी कर्स्टन का कहना है कि यदि पिच ख़तरनाक न हो और घरेलू टीम के पक्ष में हो तो इसमें कोई ग़लत बात नहीं है. उनका कहना था,'' जहाँ तक मेरा सवाल है, भारत ने कानपुर टेस्ट जीता और मुझे पिच को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. मैं ये मसला बीसीसीआई पर छोड़ता हूँ.'' कर्स्टन का कहना था कि विभिन्न देशों में परिस्थितियाँ अलग अलग होती हैं और घरेलू मैदानों के बाहर जीतना एक बड़ी चुनौती होती है. इसलिए किसी को शिकायत नहीं होनी चाहिए. इस जीत के बाद भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर आ गई है. मुंबई में एक समारोह में इसके लिए एक ट्रॉफ़ी प्रदान की गई और कप्तान अनिल कुंबले के स्थान पर कोच गैरी कर्स्टन ने इसे स्वीकार किया. इसके तहत 75 हज़ार डॉलर और एक शील्ड प्रदान की गई. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने हिसाब बराबर किया13 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया कानपुर टेस्ट के लिए ईशांत फ़िट10 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 की अपनी जगह हैः पॉलक15 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया दर्द का रिश्ता या पाखंड11 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया बाईस मैच में ही बीस साबित हुए स्टेन07 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया मुनाफ़ अंदर और आरपी बाहर06 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||