BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 13 अप्रैल, 2008 को 06:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ने हिसाब बराबर किया
सहवाग
भारत ने तीसरे दिन ही टेस्ट मैच जीत लिया
कानपुर टेस्ट:
नतीजा: भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को आठ विकेट से हराया
सीरिज़: 1-1 से ड्रॉ
प्लेयर ऑफ़ द मैच: सौरभ गांगुली
मैन ऑफ़ द सिरीज़: हरभजन सिंह

भारत ने कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन ही दक्षिण अफ़्रीका से मैच आठ विकेट से जीत लिया है. इस तरह तीन मैचों की टेस्ट सिरीज़ 1-1 से ड्रॉ हो गई. पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था जबकि दूसरे में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पहले ही मैच में भारत को जीत दिलवाई. टेस्ट मैचों में वे भारत के पहले विकेटकीपर-कप्तान हैं.

भारतीय टीम को दूसरी पारी में जीतने के लिए सिर्फ़ 62 रन बनाने थे जो उसने महज़ दो विकेट खोकर बना लिए.

वसीम जाफ़र और वीरेंदर सहवाग ने भारत की दूसरी पारी की बेहद तेज़ शुरुआत की. सहवाग ने हैरिस की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाए लेकिन तीसरी गेंद पर ऐशवेल प्रिंस को कैच दे बैठे.

सहवाग के बाद वसीम जाफ़र भी ज़्यादा देर तक नहीं टिक सके और मोर्केल ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.

इसके बाद सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ ने टीम को जीत दिला दी. गांगुली ने नाबाद 13रन बनाए जबकि द्रविड़ ने 18 रन की पारी खेली.

सौरभ गांगुली को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. उन्होंने पहली पारी में बेहतरीन 87 रन बनाए थे. हरभजन सिंह को पूरी सिरीज़ में शानदारी गेंदबाज़ी(सात विकेट) के लिए मैन ऑफ़ द सिरीज़ चुना गया.

भारत की शानदार गेंदबाज़ी

हरभजन ने कानपुर टेस्ट में सात विकेट लिए

इससे पहले भारतीय गेंदबाज़ों ने दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों को टिकने नहीं दिया. दक्षिण अफ़्रीका की पूरी टीम 121 रन बनाकर आउट हो गई.

तीसरे दिन का पहला सत्र ख़त्म होने तक दक्षिण अफ़्रीका ने दो विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए थे.

जबकि चाय के पहले तक उसके दो और बल्लेबाज़ आउट हो चुके थे.

चाय के बाद तो जैसे दक्षिण अफ़्रीकी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई.
एक बार फिर स्पिनरों का जादू चला. दूसरी पारी में हरभजन सिंह ने चार और वीरेंदर सहवाग ने तीन विकेट झटके.

ईशांत शर्मा ने भी दो विकेट लिए. जबकि एक विकेट श्रीसंत को मिला.

दक्षिण अफ़्रीका की दूसरी पारी

तीसरे टेस्ट पर एक नज़र
दक्षिण अफ़्रीका (पहली पारी) - 265
भारत (पहली पारी) – 325
दक्षिण अफ़्रीका (दूसरी पारी) – 121
भारत (दूसरी पारी) – 63/2 जीत

ओपनर बल्लेबाज़ मक्कींज़ी 14 रन के निजी स्कोर पर श्रीसंत की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

दूसरी कामयाबी मिली हरभजन सिंह को. उन्होंने हाशिम अमला को खाता भी नहीं खोलने दिया.

लेकिन लंच के बाद सहवाग ने भारतीय टीम को दो कामयाबी दिलाई.
सहवाग ने जैक्स कालिस को वसीम जाफ़र के हाथों 15 रन के निजी स्कोर पर कैच करा दिया.

इसके थोड़ी ही देर बाद सहवाग ने कप्तान ग्रीम स्मिथ को 35 रन पर बोल्ड कर दिया.

चाय के बाद डिवीयिर्स को हरभजन सिंह ने पवेलियन की राह दिखा दी. डिवीलियर्स ने सात रन बनाए. उन्हें लक्ष्मण ने कैच किया.

बाद में प्रिंस का साथ देने आए विकेटकीपर बल्लेबाज़ मार्क बाउचर को भी ईशांत शर्मा ने मैदान पर टिकने नहीं दिया. वो महज़ पाँच रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए.

बाउचर के आउट होने के बाद पिच पर उतरे मोर्केल को ईशांत ने खाता नहीं खोलने दिया और बोल्ड कर दिया.

बाद में हेरिस भी कुछ खास नहीं कर सके और वो भी बिना कोई रन बनाए हरभजन की गेंद पर राहुल द्रविड़ को कैच दे बैठे.

हेरिस के बाद प्रिंस का साथ देने आए स्टेन भी ज़्यादा देर क्रीज़ पर नहीं टिक सके और हरभजन ने उन्हें बोल्ड कर दिया.
हेरिस ने सिर्फ़ सात रन बनाए.

आखिरी विकेट नतिनी का गिरा. वो भी बिना कोई रन बनाए गांगुली के हाथों सहवाग का शिकार बने.

भारतीय की पहली पारी

गांगुली ने पहली पारी में बेहतरीन 87 रन बनाए थे

इससे पहले तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद पाँच ओवर खत्म होते-होते भारत की पारी 325 रन पर सिमट गई.

इस तरह भारत ने दक्षिण अफ़्रीका से 60 रन की बढ़त हासिल की थी.
आख़िरी विकेट के लिए श्रीसंत और ईशांत शर्मा ने 46 रन की साझेदारी की.
श्रीसंत ने 29 रन बनाए और वो हेरिस का शिकार बने जबकि, ईशांत शर्मा 14 रन बनाकर नाबाद रहे.

शनिवार को दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने नौ विकेट पर 288 रन बनाए थे. जबकि पहली पारी में दक्षिण अफ़्रीका ने 265 रन बनाए थे.

भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाए सौरभ गांगुली ने. गांगुली ने 87 रनों की पारी खेली. वीवीएस लक्ष्मण ने भी अर्धशतक लगाया.

युवराज सिंह और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 32-32 रनों का योगदान किया.
दक्षिण अफ़्रीका की ओर से मोर्केल, हेरिस और स्टेन ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि नतिनी को एक विकेट मिला.

ज़हीर खानविज़्डन सूची में ज़हीर
ज़हीर खान को विज़्डन ने साल के पाँच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों में शामिल किया.
इससे जुड़ी ख़बरें
तीसरे भारत-अफ़्रीका टेस्ट का स्कोर
11 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
अहमदाबाद में भारत की शर्मनाक हार
05 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
दक्षिण अफ़्रीका 265 पर आउट
11 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
लॉरगेट आईसीसी के सीईओ नियुक्त
04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
विज़्डन की सूची में ज़हीर का नाम
09 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
'ओलंपिक मशाल थामेंगे सचिन तेंदुलकर'
07 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>