|
दक्षिण अफ़्रीका 265 पर आउट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीका की टीम पहली पारी में 265 रन बनाकर आउट हो गई. हरभजन सिंह और ईशांत शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए. जबकि दक्षिण अफ़्रीका का ओर से सर्वाधिक रन बनाए कप्तान ग्रैम स्मिथ ने. ग्रैम स्मिथ 69 रन बनाकर आउट हुए. हाशिम अमला ने 51 और नील मैकेंज़ी ने 36 रन बनाए. इस मैच में भारतीय कप्तान अनिल कुंबले नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह कप्तानी कर रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी. भारत अब तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ जीत तो नहीं सकता लेकिन सिरीज़ बराबर करने के लिए उसे यह टेस्ट किसी भी क़ीमत पर जीतना होगा. चेन्नई में हुआ पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था जबकि अहमदाबाद टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीका की जीत हुई थी. अच्छी शुरुआत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ़्रीका ने अच्छी शुरुआत की. कप्तान ग्रैम स्मिथ और नील मैकेंज़ी ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े.
लेकिन नील मैकेंज़ी 36 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट मिला पीयूष चावला को. लेकिन उसके बाद दूसरे विकेट के लिए स्मिथ और हाशिम अमला 91 रनों की अहम साझेदारी की. इस साझेदारी को युवराज सिंह ने तोड़ा. उन्होंने ग्रैम स्मिथ को 69 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके तुरंत बाद ईशांत शर्मा ने हाशिम अमला को 51 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. लेकिन भारत को सबसे बड़ी सफलता उस समय मिली जब हरभजन सिंह ने ख़तरनाक ज़ाक कैलिस को सिर्फ़ एक रन पर आउट कर दिया. उसके बाद एबी डी वेलियर्स और ऐशवेल प्रिंस ने पारी संभालने की कोशिश की. लेकिन पीयूष चावला ने 25 रन के निजी स्कोर पर डी वेलियर्स को आउट कर दिया. ऐशवेल प्रिंस 16 रन बनाकर सहवाग की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हुए. सातवें विकेट के रूप में आउट हुए मॉर्केल जिन्हें भज्जी ने पवेलियन भेजा. आठवें विकेट के लिए बाउचर और पॉल हैरिस ने 23 रन जोड़े. बाउचर को तीस रन के निजी स्कोर पर ईशांत शर्मा ने बोल्ड किया. हरभजन सिंह और ईशांत शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि पीयूष चावला ने दो विकेट चटकाए. युवराज सिंह और वीरेंदर सहवाग को एक-एक विकेट मिला. |
इससे जुड़ी ख़बरें अहमदाबाद में भारत की शर्मनाक हार05 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया लॉरगेट आईसीसी के सीईओ नियुक्त04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले और इशांत शर्मा का फ़िटनेस टेस्ट02 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया विज़्डन की सूची में ज़हीर का नाम09 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'ओलंपिक मशाल थामेंगे सचिन तेंदुलकर'07 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया मुनाफ़ अंदर और आरपी बाहर06 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||