|
भज्जी के आईपीएल में खेलने पर पाबंदी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हरभजन सिंह इस साल आईपीएल में नहीं खेल पाएँगे. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी श्रीसंत को तमाचा मारने के मामले में उन पर ये पाबंदी लगाई गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव निरंजन शाह ने बीबीसी को बताया, "आईपीएल की सुनवाई में हरभजन सिंह पर 11 मैचों के लिए पाबंदी लगाई गई है. कमोबेश इसका मतलब ये हुआ कि वे इस साल आईपीएल में नहीं खेल पाएँगे." इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष ललित मोदी ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार को हुई सुनवाई में हरभजन सिंह को दोषी पाया गया. ललित मोदी ने कहा, "हरभजन सिंह ने लेवल 4.2 का अपराध किया है. इसलिए हम आईपीएल के बाक़ी मैचों में उनके खेलने पर पाबंदी लगा रहे हैं." प्रतिबंध के अलावा हरभजन सिंह को प्रतियोगिता के लिए उतनी मैच फ़ीस भी गँवानी पड़ेगी, जो उनकी ग़ैर मौजूदगी में किसी दूसरे खिलाड़ियों के लिए भरनी पड़ेगी. प्रेस कॉन्फ़्रेंस में हरभजन सिंह और श्रीसंत भी मौजूद थे और कैमरे के सामने दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया. हरभजन सिंह ने कहा कि उन्होंने ग़लती की थी और इसकी सज़ा मिली है. भज्जी ने कहा, "मैंने एक बड़ी ग़लती की थी और मुझे इसकी ही सज़ा मिली है. क्रिकेट बोर्ड ने हमेशा से मेरा समर्थन किया है. मुझे उम्मीद है कि बोर्ड आगे भी मेरा समर्थन करेगा. मैं ख़ुशी-ख़ुशी मैदान पर लौटना चाहता हूँ." मैच रेफ़री फ़ारूख़ इंजीनियर ने बताया कि श्रीसंत को भी चेतावनी दी गई है. मुंबई इंडियंस के कोच लालचंद राजपूत को खेल भावना के तहत काम न करने का कारण मैच फ़ीस का 50 फ़ीसदी जुर्माना भरना होगा. लालचंद राजपूत पर आरोप था कि घटना के समय वे हरभजन के ठीक पीछे खड़े थे लेकिन उन्होंने इस मामले में हरभजन को रोकने की कोशिश नहीं की. हरभजन सिंह अपनी पाबंदी के ख़िलाफ़ अपील कर सकते हैं लेकिन ऐसा लगता नहीं है. मामला पिछले शुक्रवार को मोहाली में हुए मैच के बाद श्रीसंत और हरभजन सिंह में झड़प हो गई थी. हरभजन सिंह पर आरोप था कि उन्होंने श्रीसंत को तमाचा मारा है. इसके बाद हरभजन सिंह को आईपीएल से निलंबित कर दिया गया था. सोमवार को दिल्ली में आईपीएल के मैच रेफ़री फ़ारूख़ इंजीनियर ने इस मामले की सुनवाई की. इस मौक़े पर हरभजन सिंह और श्रीसंत भी मौजूद थे. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी इस मामले की प्रारंभिक जाँच के लिए सुधीर नानावटी को आयुक्त नियुक्त किया है. बीसीसीआई के मुताबिक़ सुधीर नानावटी संबंधित पक्षों से स्पष्टीकरण मांगेगे और 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार को सौंप देंगे. शुक्रवार को मोहाली में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच हुआ था. मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरभजन सिंह कर रहे थे. इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम हार गई. मैच के बाद श्रीसंत और हरभजन सिंह की झड़प हुई. इसके बाद श्रीसंत को मैदान पर रोते हुए देखा गया. बाद में हरभजन सिंह ने श्रीसंत से माफ़ी भी मांगी और कहा कि श्रीसंत उनके छोटे भाई की तरह हैं. श्रीसंत ने भी इस मामले को ज़्यादा तूल देने से इनकार किया था और कहा था कि अब सब कुछ ठीक हो गया है. लेकिन बीसीसीआई और आईपीएल ने इस मामले को गंभीरता से लिया. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने भी इस मामले में आधाकारिक शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद हरभजन को आईपीएल से निलंबित कर दिया. सोमवार को इस मामले की सुनवाई दिल्ली में रखी गई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें भज्जी के आईपीएल में खेलने पर पाबंदी28 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया बीसीसीआई ने हरभजन से स्पष्टीकरण माँगा26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन आईपीएल से 'निलंबित'26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी को मुँह बंद रखने का निर्देश09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी को पसंद आलू का पराठा और मलाई05 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी ने दी भज्जी को क्लीन चिट03 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया हेडन ने हरभजन मामले में ग़लती मानी16 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया गाली गलौज पर पूर्ण पाबंदी की मांग14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||