BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 30 अप्रैल, 2008 को 13:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रतिबंध मामले में शोएब अपील हारे
शोएब अख़्तर
पाकिस्तान के खिलाड़ी शोएब अख़्तर ख़ुद पर लगाए गए पाँच साल के प्रतिबंध के मामले में अपील हार गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके खेलने पर पाँच वर्षों तक रोक लगा दी थी.

लेकिन शोएब अख़्तर पाकिस्तान के बाहर खेलने के लिए स्वतंत्र है. जिसका मतलब है कि तकनीकी तौर पर वे भारतीय प्रीमियर लीग में खेल सकते हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा है, "हमारा ये मत है कि शोएब पाकिस्तान के बाहर कहीं भी खेल सकते हैं. हमारी मंशा ये नहीं थी कि उन्हें दूसरे स्तरों पर खेलने से रोका जाए. लेकिन शोएब पाकिस्तान के लिए घरेलू या अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सकते."

उधर आईपीएल के आयोजक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रतिबंध को लागू कर रहे हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने शोएब अख़तर को साइन किया था पर आयोजकों का कहना है कि इस प्रतियोगिता में भी शोएब पर रोक जारी रहेगी.

शोएब अख़्तर के वकील का कहना था कि अगर आईपीएल ने प्रतिबंध नहीं उठाया तो वे अपील करेंगे कि ट्राइब्युनल दोबारा मिले.

विवादित करियर

32 वर्षीय शोएब अख़्तर को पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के नियम तोड़ने के आरोप में सज़ा सुनाई गई थी. लाहौर में तीन सदस्यीय ट्राईब्युनल ने सज़ा बरकरार रखी है.

शोएब अख्तर ने उन्हें केंद्रीय अनुबंध न देने के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की ओलचना की थी. अनुशासनहीनता के मामले में शोएब पर पाँच साल की पाबंदी लगा दी गई थी.

शोएब ने एक दिन पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नसीम अशरफ़ से माफ़ी माँगी है.

शोएब अख़्तर का करियर विवादों भरा रहा है. एक क्रिकेट दौर के दौरान गेंद से छेड़छाड़ और नियमों के उल्लंघन के लिए उन पर प्रतिबंध भी लगाया गया था.

अक्तूबर 2006 में हुए एक परीक्षण में उन पर प्रतिबंधित दवा लेने का आरोप लगा और उनके खेलने पर रोक लगा गई थी लेकिन बाद में एक अपील में इस रोक को हटा लिया गया.

फिर टवेन्टी-20 विश्व कप से पहले शोएब और उनके साथी मोहम्मद आसिफ़ के बीच झड़प हुई थी. इसके बाद शोएब पर 13 अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रतिबंध लगाया गया.

शोएब ने 46 टेस्ट मैचों में 178 विकेटें और 138 वनडे मैचों में 219 विकेट लिए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
शोएब को आईपीएल की लाल झंडी
03 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
शोएब पर मानहानि का बाउंसर
03 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
शोएब पर पाँच साल का प्रतिबंध लगा
01 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
शोएब पर पाबंदी, साथ में जुर्माना भी
11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
मारपीट के बाद शोएब वापस भेजे गए
07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>