|
युवराज से हार गए सहवाग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में डेल्ही डेयरडेविल्स की टीम को प्रतियोगिता की अपनी हार का सामना करना पड़ा है. मोहाली में हुए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने डेल्ही डेयरडेविल्स को चार विकेट से हरा दिया है. किंग्ल इलेवन की ये दूसरी जीत है. डेल्ही डेयरडेविल्स ने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन चार गेंद रहते किंग्स इलेवन पंजाब ने ये लक्ष्य हासिल कर लिया. किंग्स इलेवन की ओर से साइमन कैटिच ने सर्वाधिक 75 रन बनाए. किंग्स इलेवन पंजाब की पारी की शुरुआत ख़राब रही. पहले ही ओवर में उसका विकेट गिर गया. करण गोयल एक ही रन बना पाए. फिर दूसरे ही ओवर में संगकारा भी चार रन बनाकर चलते बने. उन्हें मोहम्मद आसिफ़ ने आउट किया. लेकिन साइमन कैटिच दूसरे छोर से पारी को संभाले रहे. इस बीच जयवर्धने भी 15 रन बना शोएब मलिक की गेंद का शिकार हो गए. साइमन ने अच्छी पारी खेली और टीम को स्कोर को आगे बढ़ाते रहे. वे 75 रन बनाकर आउट हुए जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था. ये किंग्ल इलेवन का चौथा विकेट था. साइमन के जाने के बाद टीम को विजयी लक्ष्य की ओर ले जाने का काम किया कप्तान युवराज सिंह ने. इस बीच तनमय श्रीवास्तव और इरफ़ान पठान आए और चले गए. लेकिन युवराज टिके रहे और अपनी टीम को विजय दिलाई. वे अंत तक आउट नहीं हुए और 40 रन बनाए. डेल्ही डेयरडेविल्स की ओर से मोहम्मद आसिफ़ ने दो और मैकग्रा और शोएब मलिक ने एक-एक विकेट लिया. डेयरडेविल्स की पारी
इससे पहले डेल्ही डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की. टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 158 रन ही बना पाई. टीम की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही. कप्तान वीरेंदर सहवाग सिर्फ़ छह रन बनाकर आउट हो गए तो शिखर धवन को अपना खाता खोलने का भी समय नहीं मिला. सहवाग का विकेट इरफ़ान पठान को मिला तो शिखर धवन को ब्रेट ली ने पवेलियन भेजा. इसके बाद गौतम गंभीर और शोएब मलिक ने पारी संभालने की कोशिश की. लेकिन गंभीर 18 और शोएब मलिक 19 रन बनाकर आउट हो गए. गंभीर और शोएब मलिक दोनों के विकेट वीआरवी सिंह ने लिए. इसके बाद आए दिनेश कार्तिक ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. वे जमते हुए नज़र आ रहे थे लेकिन तभी युवराज सिंह ने उन्हें आउट कर दिया. कार्तिक ने 24 रन बनाए. छठा विकेट रजत भाटिया के रूप में गिरा. उन्हें पठान ने आउट किया. लेकिन मनोज तिवारी डटे रहे. उन्होंने सर्वाधिक 39 रन बनाए. फ़रवीज़ महारूफ़ ने 18 रन बनाए. किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से वीआरवी सिंह ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए. शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मुंबई इंडियंस को पराजित किया था. इसी मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के हरभजन सिंह और किंग्स इलेवन पंजाब के श्रीसंत के बीच झड़प हो गई थी. फ़िलहाल हरभजन सिंह पर प्रतिबंध लगाया गया है. हरभजन मामले की सुनवाई सोमवार को होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें आस्ट्रेलियाई मीडिया में फिर छाए हरभजन27 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया सौरभ गांगुली पर भारी पड़े धोनी26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया दादा की सेना से भिड़ेंगे धोनी के धुरंधर26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया पहले खेलमंत्री तो जवान बनाइए जनाब..26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन आईपीएल से 'निलंबित'26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स की शानदार जीत26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||