BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 26 अप्रैल, 2008 को 11:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पहले खेलमंत्री तो जवान बनाइए जनाब..
केपीएस गिल
केपीएस गिल पर पहले भी इस्तीफ़ा देने का दबाव डाला गया था
भारतीय हॉकी महासंघ यानी आईएचएफ़ के अध्यक्ष केपीएस गिल ने केंद्रीय खेल मंत्री एमएस गिल पर पलटवार करते हुए कहा है कि खेल मंत्री खेलों के बारे में कुछ नहीं जानते लिहाजा उन्हें जवाबदेही की बात नहीं करनी चाहिए.

ज्योतिकुमारन रिश्वत मामले के बाद अपने इस्तीफ़े की माँग से बौखलाए केपीएस गिल ने कहा कि खेल राज्य मंत्री एमएस गिल को अपने उपदेशों पर पहले खुद अमल करना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि आईएचएफ़ महासचिव कंडास्वामी ज्योतिकुमारन ने कथित तौर पर खुद को एक टेलीविजन चैनल पर रिश्वत लेते दिखाए जाने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था.

इसके बाद केपीएस गिल पर भी इस्तीफ़ा देने के लिए दबाव बना था और केंद्रीय खेल राज्य मंत्री ने भी गिल को पद से हट जाने की सलाह दी थी.

जवाबी हमला

 मुझे नहीं लगता कि खेल प्रबंधन का उम्र से कुछ लेना देना है. इस तरह के सुझाव देने से पहले किसी युवा को खेल मंत्री बनाना चाहिए
केपीएस गिल

केपीएस गिल ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि खेल प्रबंधन का उम्र से कुछ लेना देना है. इस तरह के सुझाव देने से पहले किसी युवा को खेल मंत्री बनाना चाहिए."

उन्होंने कहा कि खेल मंत्रियों को जवाबदेही और जिम्मेदारी की बातें नहीं करनी चाहिए क्योंकि ज़्यादातर खेल मंत्री खेलों के बारे में कुछ नहीं जानते और उन्होंने हॉकी के लिए कुछ नहीं किया है.

उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत में उल्टा सवाल दागते हुए कहा, " क्या आपने पिछले पांच साल में खेल मंत्रियों को हॉकी के लिए कुछ करते देखा है. क्या कभी उन्होंने हमें किसी तरह की आर्थिक मदद की है."

अपने इस्तीफ़े की माँग को ठुकराते हुए उन्होंने कहा कि उमा भारती को छोड़कर किसी ने भी खेलों के लिए बतौर खेल मंत्री कुछ नहीं किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
'सुपरहिट आईपीएल' की असलियत
25 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
एक गिल को दूसरे गिल से गिला
22 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
विश्व कप की मेज़बानी जाने का ख़तरा
31 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
भारतीय हॉकी का वनवास
14 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
गिल ने इस्तीफ़ा देने से इनकार किया
12 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
हॉकी टीम ओलंपिक से बाहर
10 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक दौड़ से बाहर
10 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>