BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 मार्च, 2008 को 09:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक दौड़ से बाहर
हॉकी टीम के टिरकी, विमल लाकड़ा और सरदारा सिंह
पिछले 80 बरसों में पहली बार भारत क्वालीफ़ाइंग टूर्नामेंट से ही बाहर हुआ
रविवार को ओलंपिक हॉकी क्वालिफ़ायर मुक़ाबले में भारतीय टीम ब्रिटेन की टीम से 0-2 से हार गई है. इस तरह पिछले 80 साल में पहली बार भारत टीम ओलंपिक क्वालिफ़ायर से ही बाहर हो गई है.

कभी हॉकी की दुनिया की बादशाह रही भारतीय टीम को ओलंपिक इतिहास में पहली बार क्वालीफ़ाइंग दौर से गुजरना पड़ा क्योंकि वह वर्ष 2006 के एशियाई खेलों में फ़ाइनल में नहीं पहुँच पाई थी.

लेकिन भारतीय टीम ने अपनी बची हुई साख को भी गँवा दिया.

वर्ष 1928 के बाद ये पहली बार हुआ है कि ओलंपिक में आठ बार स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में खेलने के लिए क्वालीफ़ाई भी नहीं कर पाई है.

इसी वर्ष चीन में बीज़िंग में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए इन दिनों चिली में हॉकी क्वालीफ़ाइंग मैच खेले जा रहे थे.

पहले दस मिनट में दो गोल

ओलंपिक के लिए चयनित टीमें
ब्रिटेन
न्यूज़ीलैंड
चीन
नीदरलैंड्स
दक्षिण कोरिया
कनाडा
दक्षिण अफ्रीका
स्पेन
बेलारूस
ऑस्ट्रेलिया
पाकिस्तान

भले ही हॉकी जैसे विषय पर बनी फ़िल्म और चक दे... जैसे गाने हिट हों अपना जलवा दिखा रहे हों पर मैदान पर भारतीय हॉकी की स्थिति बद से बदतर होती नज़र आ रही है.

ब्रिटेन की टीम से बैरी मिडिलटन और रिचर्ड मैनटेल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मात्र 10 मिनट के भीतर ही दो गोल दाग दिए थे.

चौथे ही मिनट में ब्रिटेन की टीम के बैरी मिडलटन ने गोल किया और फिर पेनल्टी कॉर्नर के ज़रिए रिचर्ड मैनटेल ने दूसरा गोल किया.

इसके बाद भारतीय टीम हरकत में ज़रूर आई लेकिन फ़र्स्ट हाफ़ में सरदार सिंह और सेकिंड हाफ़ में प्रभजोत सिंह को येलो कार्ड दिखाया गया और इससे भारतीय टीम का उत्साह फीका पड़ गया.

भारत को पाँच पेनल्टी कार्नर के मौके मिले लेकिन भारत इनका फ़ायदा नहीं उठा पाया.

ब्रिटेन के टीम मैनेजर पिट निकलसन ने इस जीत के बाद कहा, "भारत के साथ यह मुक़ाबला कठिन तो था पर ब्रितानी टीम के खिलाड़ियों ने तैयारी में ख़ासी मेहनत की थी और उन्हें वो हासिल हुआ जो होना चाहिए था."

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत बीजिंग ओलंपिक से एक क़दम दूर
09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
2010 वर्ल्ड कप हॉकी भारत में
07 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
उपेक्षा से नाराज़ हैं हॉकी खिलाड़ी
26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
एशिया कप भारतीय हॉकी टीम के नाम
09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
एशिया कप में भारत की फीकी शुरुआत
31 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
आज़ादी के बाद खेल जगत के उतार-चढ़ाव
12 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>