|
एशिया कप में भारत की फीकी शुरुआत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के पहले मैच में चीन को एक-शून्य से हरा कर अपने ख़िताबी रक्षा अभियान की फीकी शुरुआत की है. चेन्नई में दुधिया रोशनी में खेले गए पूल बी के लीग मुक़ाबले में पिछले चैंपियन भारत का प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा. भारत की ओर से एकमात्र गोल दिलीप तिर्की ने मैच के 46 वें मिनट में किया. दूसरी ओर पाकिस्तान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और बांग्लादेश ने अपने-अपने मैच भारी अंतर से जीते. मैदान पर हावी रहने के बावजूद भारत मिले मौकों को गोल में तब्दील नहीं कर सका. मैच के शुरुआती 14 मिनटों में ही भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन इसका फ़ायदा भारतीय टीम नहीं उठा पाई. आख़िरकार छठे पेनल्टी कॉर्नर पर दिलीप तिर्की गोल कर पाने में सफल हुए. मैच के बाद भारतीय टीम के कोच जुआन कार्वाल्हो का कहना था, "तीन टूर्नामेंटों के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने शुरुआती मैच नहीं जीत पाने के अपशकुन को जरूर तोड़ा है लेकिन मैं फिर कहना चाहूंगा कि पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने पर बहुत मेहनत करने की गुंजाइश है." अन्य मैचों में दक्षिण कोरिया ने जहां श्रीलंका को 12-2 से रौंदा वहीं पाकिस्तान ने हांगकांग को 6-1 से धो दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें सेमी फ़ाइनल में हार गया भारत11 मई, 2007 | खेल की दुनिया भारतीय हॉकी की दुर्दशा पर खरी-खोटी11 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया 'आपात बैठक बुलाए हॉकी महासंघ'24 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया नीदरलैंड ने भारत को 6-1 से हराया12 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया भारत हॉकी मैच में 2-3 से हारा05 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया ध्यानचंद का खेल आज भी याद आता है29 अगस्त, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||