|
नीदरलैंड ने भारत को 6-1 से हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के हॉकी विश्व कप के अभियान की शुरुआत हार हुई थी और उसका अंत भी हार से हुआ है. हॉकी विश्व कप के अंतिम मैच में नीदरलैंड ने भारत को 6-1 के भारी अंतर से हरा दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम अपने पूल में सबसे निचले स्थान पर पहुँच गई है और उसका केवल एक अंक है. जबकि नीदरलैंड की टीम दस अंकों के साथ इस समय अपने ग्रुप में सबसे ऊपर चल रही है. इस विश्व कप में भारतीय टीम अपना एक भी मैच नहीं जीत पाई. उसका केवल एक मैच दक्षिण अफ़्रीका से बराबरी पर छूटा. हार पर हार भारतीय टीन अपने पहले मैच में ही पिछले विश्वकप के विजेता जर्मनी से 2-3 से हार गई थी. उसके बाद तो हार का सिलसिला ऐसा चला कि वह एक के बाद अपने पूल की टीमों से हारती चली गई. इंग्लैंड, दक्षिण कोरिया के हाथों भी उसे हार का मुंह देखना पड़ा. नीदरलैंड के साथ भारतीय टीम का खेल रक्षात्मक रहा और हाफ़ टाइम तक वह 1-4 से पीछे चल रही थी. उसकी नीदरलैंड के खिलाड़ियों के आगे एक नहीं चल पाई और हाफ़ टाइम के बाद वे दो गोल और दागने में सफल रहे. नीदरलैंड के कार्नर विशेषज्ञ ताइकेमा ने पाँच गोल दाग कर प्रतियोगिता की पहली हैट ट्रिक भी बनाई. भारत की ओर कप्तान दिलीप टिर्की ही एकमात्र गोल करने में सफल रहे. ग़ौरतलब है कि हॉकी विश्व कप छह सितंबर से जर्मनी के मॉरसनग्लैडबाख़ में खेला जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत हॉकी मैच में 2-3 से हारा06 सितंबर, 2006 | खेल हॉकी स्टार संदीप की हालत चिंताजनक22 अगस्त, 2006 | खेल हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम17 अगस्त, 2006 | खेल नीदरलैंड्स चैम्पियन, भारत तीसरे नंबर पर25 जून, 2006 | खेल भारत 'अज़लान शाह' से बाहर23 जून, 2006 | खेल भास्करन बने हॉकी टीम के नए कोच04 अप्रैल, 2006 | खेल महिला हॉकी टीम नहीं जीत पाई स्वर्ण25 मार्च, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||