|
भारत हॉकी मैच में 2-3 से हारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के हॉकी विश्व कप अभियान की शुरुआत हार से हुई है. अपने पहले मैच में ही भारत पिछले विश्वकप के विजेता जर्मनी से 2-3 से हार गया है. बुधवार को हुए पूल बी के मैच के आख़िरी क्षणों तक दोनों टीमें 2-2 से बराबर चल रही थीं. लेकिन खेल ख़त्म होने से पहले जर्मनी के क्रिस्टोफ़र ज़ेलर ने शानदार गोल दाग दिया और अपनी टीम को 3-2 से जीत दिला दी. जर्मनी की टीम ने पहले हॉफ़ के 26वें मिनट में पेनल्टी के ज़रिए गोल दागकर बढ़त बना ली थी. ये गोल भी क्रिस्टोफ़र ज़ेलर ने ही किया था. जबिक भारत के तुशार खांडेकर ने पहले हाफ़ में गोल करने का मौका गवाँया जो बाद में भारत के लिए भारी पडा. भारत के लिए मुश्किलें और बढ़ गईं जब 33वें मिनट में कंवलप्रीत सिंह को बाहर भेज दिया गया और मैदान पर केवल 10 सदस्य ही रह गए. लेकिन 58वें मिनट में जर्मनी के ऑलिवर हेंटशेल ने गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया. पहले हाफ़ में जहाँ भारत का खेल रक्षात्मक रहा तो दूसरी हाफ़ में भारत की शैली में बदलाव देखने को मिला. भारतीय खेमे में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब खेल ख़त्म होने से छह मिनट पहले शिवेंद्र सिंह ने भारत के लिए दूसरा गोल दाग दिया. इस तरह खेल 2-2 पर बराबर हो गया. लेकिन मैच के आख़िरी चंद क्षणों में क्रिस्टोफ़र ज़ेलर ने मैच का रुख पलटते हुए गोल कर दिया और ड्रॉ की भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. वैसे ज़ेलर की पेनल्टी को छोड़ दिया जाए तो भारत और जर्मनी दोनों का ही प्रदर्शन लगभग एक जैसा था. हॉकी विश्व कप छह सितंबर से जर्मनी के मॉरसनग्लैडबाख़ में शुरु हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें हॉकी स्टार संदीप की हालत चिंताजनक22 अगस्त, 2006 | खेल हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम17 अगस्त, 2006 | खेल नीदरलैंड्स चैम्पियन, भारत तीसरे नंबर पर25 जून, 2006 | खेल भारत 'अज़लान शाह' से बाहर23 जून, 2006 | खेल भास्करन बने हॉकी टीम के नए कोच04 अप्रैल, 2006 | खेल महिला हॉकी टीम नहीं जीत पाई स्वर्ण25 मार्च, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||