|
दादा की सेना से भिड़ेंगे धोनी के धुरंधर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईपीएल में शनिवार की शाम रोमांच से भरपूर होगी. अपने शुरूआती दोनों मुक़ाबले आसानी से जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगी. एक अन्य मुक़ाबले में बंगलौर रॉयल चैलेंज़र्स के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती होगी. इन मुक़ाबलों का लोगों को इसलिए भी इंतज़ार है क्योंकि टीमों की कमान दिग्गजों के हाथों है. चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व आईपीएल के सबसे महंगे सितारे और भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं, जबकि बॉलीवुड के बादशाह किंग ख़ान की टीम की कमान भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान रहे सौरभ गांगुली के हाथों में है. चेन्नई में मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ने आईपीएल में ज़ोरदार आगाज़ किया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के उत्साहवर्धन के लिए जहाँ दोनो मैचों में किंग ख़ान स्टेडियम में मौजूद रहे, वहीं चेन्नई किंग्स का आकर्षण धोनी और बाएं हाथ के धुरंधर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से रन बनाने का मोर्चा एक बार फिर ब्रेंडन मैकुलम सँभाल सकते हैं. वह टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भी हैं. किंग ख़ान की टीम के एक और सितारे रिकी पोंटिंग का शानदार प्रदर्शन दिखना अभी बाक़ी है. यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि पोंटिंग मुथैया मुरलीधरन की गेंदों को कैसे खेलते हैं. मैकुलम और पोंटिंग इस मैच के बाद अपने देशों की टीम की ओर मैच खेलने स्वदेश लौट जाएंगे. डेविड हसी भारत में रहेंगे क्योंकि वे ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के हिस्सा नहीं हैं. आईपीएल के अगले मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स मैकुलम और पोंटिंग की जगह पाकिस्तान के उमर गुल और मोहम्मद हफ़ीज़ को उतार सकती है. चेन्नई सुपर किंग्स के माइकल हसी और मैथ्यू हेडन भी इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट जाएँगे. चेन्नई के बल्लेबाज़ी तो पिछले दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन उसके गेंदबाज़ कुछ खर्चीले साबित हो रहे हैं. बंगलौर में संघर्ष शेन वार्न के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स ने भी दो मैच जीते हैं, लेकिन अपने तीसरे मुक़ाबले में वह दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों पराजित हो गई थी.
बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स टीम के मुखिया राहुल द्रविड़ हैं, लेकिन उनकी टीम अब तक के दो मैचों में एक ही जीत पाई है. टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में गांगुली की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स को हरा दिया था. गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स को आख़िरी ओवर में शेन वार्न की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर मात दी, उससे इस टीम के हौसले और बुलंद हैं. बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स को मिस्बाह-उल-हक़ के आने से बल्लेबाज़ी के मोर्चे पर मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है. मिस्बाह ने पिछले दस ट्वेंटी-20 मैचों में 67 से ऊपर के रन औसत के साथ 338 रन बनाए हैं और इनमें से भी पाँच मैचों में वे नाबाद रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि प्रदर्शन में सुधार के लिए बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स टीम में एक-दो बदलाव कर सकता है. शुरुआती मुक़ाबलों में भले ही राजस्थान रॉयल्स बल्लेबाज़ी में कमज़ोर नज़र आ रही हो, लेकिन टूर्नामेंट में सबसे कम 52 गेंदों पर 100 रन बनाने का रिकॉर्ड सिर्फ़ उसके नाम दर्ज है. |
इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार25 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स की रोमांचक जीत24 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया चेन्नई सुपर किंग्स फिर विजयी23 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स से हारी युवराज की टीम 21 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया पाँच विकेट से जीते रॉयल चैलेंजर्स20 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल का बढ़ता रोमांच20 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया क्रिकेट पर भारी पड़ी बॉलीवुड की चकाचौंध19 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया धूम-धड़ाके के साथ आईपीएल की शुरुआत18 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||