|
आस्ट्रेलियाई मीडिया में फिर छाए हरभजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हरभजन के श्रीसंत को मारे गए कथित थप्पड़ की गूँज दुनिया भर के अख़बारों में सुनाई दे रही है, ख़ासकर आस्ट्रेलिया के अख़बारों में जहाँ हरभजन की बड़ी बड़ी तस्वीरें सुर्खियों के साथ छप रही हैं. हेराल्ड सन ने सुर्खी लगाई है, Harbhajan Singh slap shocker, यानि हरभजन के थप्पड़ से सभी भौचक्के. सिडनी मॉर्निंग हेरॉल्ड में प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि जहाँ एक तरफ़ आईपीएल का म़कसद विभिन्न देशों के खिलाड़ियों का साथ लाना था, हरभजन और श्रीसंत के मामले में ऐसा नहीं हो पाया. इस लेख का शीर्षक है Rivals bury hatchet but Harbhajan strikes out, यानी विरोधियों ने अपने गिले शिकवे भुलाए, सिवाय हरभजन के. अख़बार ने एक प्रत्यक्षदर्शी का बयान छापा है जिसमें उसे यह कहते हुए बताया गया है कि हरभजन सिंह ने श्रीसंत को आँख के नीचे मारा. आस्ट्रेलिया में हरभजन औऱ सायमंड्स मामले की याद दिलाते हुए अख़बार कहता है कि पिछले साल सायमंड्स भारत के दुश्मन नंबर एक थे जब उनकी हरभजन से तूतूमैंमैं हुई थी. अख़बार कहता है कि इस घटना से इस भावना को बल मिलेगा कि पिछले साल सायमंड्स को लेकर उठे विवाद में हरभजन सिंह मुख्य केंद्र थे. उधर आईपीएल में सायमंड्स के राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ मारे गए 53 बॉलों पर धुआंधार 117 के बाद भारत में उन्हें किसी राजा जैसा सम्मान मिल रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मित्र की टिप्पणी पर ऐतराज़ नहीं'13 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन की अपील पर सुनवाई शुरु28 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी नस्लवाद के आरोप से बरी29 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन पर आरोप हटाने का स्वागत 29 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||