|
नाइट राइडर्स की नींद उड़ी, तीसरी हार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 45 रन से हरा दिया है. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ये लगातार तीसरी हार है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 196 रन बनाए थे. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 19.1 ओवर में 151 रन बनाकर आउट हो गई. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से कप्तान सौरभ गांगुली ने सर्वाधिक 51 रन बनाए. उन्होंने 39 गेंद खेले और चार चौके और दो छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया के डेविड हसी ने 42 रन बनाए. अजित अगरकर ने 20 रनों का योगदान दिया. सिद्धार्थ त्रिवेदी और सोहेल तनवीर ने दो-दो विकेट लिए. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 196 रन बनाए थे. बल्लेबाज़ी राजस्थान रॉयल्स की ओर से स्वप्निल असनोदकर ने सबसे ज़्यादा 60 रन बनाए. यूसुफ़ पठान ने भी शानदार पारी खेली और सिर्फ़ 33 गेंद पर छह चौके और दो छक्के की मदद से 55 रन बनाए.
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. ग्रैम स्मिथ सिर्फ़ दो रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उसके बाद स्वप्निल असनोदकर और मोहम्मद कैफ़ ने दूसरे विकेट की साझेदारी में 42 रन जोड़े. मोहम्मद कैफ़ अच्छा खेल रहे थे. लेकिन 21 रन के निजी स्कोर पर उन्होंने अजित अगरकर को उनकी ही गेंद पर कैच दे दिया. उसके बाद यूसुफ़ पठान और असनोदकर स्कोर को 102 रन तक ले गए. इन दोनों के अलावा रवींद्र जडेजा ने बाद में धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने सिर्फ़ 19 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से पाकिस्तान के उमर ग़ुल ने 31 रन देकर तीन विकेट लिए. ईशांत शर्मा, अजित अगरकर और लक्ष्मीरतन शुक्ला को एक-एक विकेट मिले. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रतिबंध मामले में शोएब अपील हारे30 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया राहुल द्रविड़ पर भारी पड़े सहवाग 30 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया मुंबई ने कोलकाता को हराकर खाता खोला29 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'आईपीएल पर अपनी छाप छोड़ना चाहता हूँ'28 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल: धोनी से हारे द्रविड़ 28 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी के आईपीएल में खेलने पर पाबंदी28 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया युवराज से हार गए सहवाग27 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया महंगे मुंबई इंडियंस की शर्मनाक हार27 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||