|
महंगे मुंबई इंडियंस की शर्मनाक हार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगी टीम मुंबई इंडियंस का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है. प्रतियोगिता में लगातार चौथी बार उसे हार का मुँह देखना पड़ा है. मुंबई में हुए एक मैच में डेकन चार्जर्स ने मुंबई इंडियंस को दस विकेट से मात दी. जीत के लिए 155 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे डेकन चार्जर्स ने 13वें ओवर में बिना विकेट गँवाए ही लक्ष्य हासिल कर लिया. आईपीएल में डेकन चार्जर्स की ये पहली जीत थी. लेकिन स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई ये टीम इस मैच में अलग ही रंग में नज़र आई. ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने धमाकेदार पारी से सबका मन जीत लिया. उन्होंने आकर्षक और विस्फोटक पारी खेली और शतक लगाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपना शतक सिर्फ़ 42 गेंद पर पूरा किया. उनके शतक में नौ चौके और नौ छक्के शामिल थे. हालाँकि अपने 109 रन के कुल स्कोर में उन्होंने नौ चौके और 10 छक्के मारे. कप्तान वीवीएस लक्ष्मण ने भी पहली बार अच्छी पारी खेली. हालाँकि गिलक्रिस्ट की पारी के आगे उनका प्रदर्शन काफ़ी फीका रहा. वे 36 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज़ी पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया.
डेकन चार्जर्स के कप्तान वीवीएस लक्ष्मण ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह की ग़ैर मौजूदगी में दक्षिण अफ़्रीका के शॉन पोलक टीम की कमान संभाले हुए हैं. सचिन तेंदुलकर घायल हैं जबकि श्रीसंत के साथ झड़प के बाद हरभजन सिंह के आईपीएल में खेलने पर फ़िलहाल रोक लगी हुई है. इस मैच में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसका पहला विकेट सिर्फ़ 15 रन पर गिर गया. ल्यूक रॉन्की सिर्फ़ 13 रन ही बना पाए. उनके सलामी जोड़ीदार श्रीलंका के सनथ जयसूर्या भी कोई ख़ास कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने 18 रनों की पारी खेली. मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका उस समय लगा जब उसके स्टार खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा सिर्फ़ छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद कप्तान शॉन पोलक और अभिषेक नायर ने पारी संभाली. दोनों ने अच्छी साझेदारी की. लेकिन पोलक 31 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद ड्वेन ब्रैवो और अभिषेक नायर ने अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया. नायर और ब्रैवो दोनों ने 34-34 रन बनाए. डेकन चार्जर्स की ओर से आरपी सिंह, संजय बांगड़ और शाहिद अफ़रीदी ने दो-दो विकेट लिए. एक विकेट नूवान ज़ोयसा को मिला. | इससे जुड़ी ख़बरें युवराज से हार गए सहवाग27 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया क्या होगा हरभजन का?27 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आस्ट्रेलियाई मीडिया में फिर छाए हरभजन27 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया सौरभ गांगुली पर भारी पड़े धोनी26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया दादा की सेना से भिड़ेंगे धोनी के धुरंधर26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया पहले खेलमंत्री तो जवान बनाइए जनाब..26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन आईपीएल से 'निलंबित'26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स की शानदार जीत26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||