|
क्या होगा हरभजन का? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीसंत से झड़प के मामले में अगर हरभजन सिंह पर दोष साबित होता है तो उन पर आजीवन प्रतिबंध भी लग सकता है. आरोप है कि हरभजन सिंह ने शुक्रवार को आईपीएल के मैच के बाद श्रीसंत को तमाचा मारा था. हालाँकि हरभजन इससे इनकार करते हैं. अगर ये साबित हो जाता है कि हरभजन ने श्रीसंत को तमाचा मारा था, तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के मुताबिक़ उन पर आजीवन प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है. आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार अपने साथी खिलाड़ी साथी को थप्पड़ मारना लेवल-4 का अपराध है. तथ्य इसके तहत खिलाड़ी के खेलने पर जीवन भर का प्रतिबंध लगाया जा सकता है या उसे पाँच टेस्ट मैच या 10 एक दिवसीय मैचों के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है. इस बीच आईपीएल के मैच रेफ़री फ़ारुख़ इंजीनियर ने कहा है कि हरभजन सिंह के मामले में तथ्यों को छुपाया नहीं जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले हरभजन सिंह के मामले मे सुनवाई सोमवार को नई दिल्ली में होगी. इस बीच उन्हें आईपीएल के मैचों से निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि शुक्रवार को मोहाली में खेले गए एक मैच में हरभजन ने श्रीसंत को कथित रूप से चाँटा मार दिया था. सुनवाई हरभजन सोमवार को मैच रेफ़री फ़ारुख़ इंजीनियर के सामने अपनी सफ़ाई देने के लिए पेश होंगे. घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग देखने के बाद हरभजन को पहले ही आईपीएल से निलंबित किया जा चुका है. आयोजकों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मुंबई इंडियंस टीम के कोच लालचंद राजपूत और टीम के मैनेजर भी सुनवाई के दौरान उपस्थित रहेंगे. किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नील मैक्सवेल, कप्तान युवराज सिंह और एस श्रीसंत भी सुनवाई के दौरान उपस्थित रहेंगे. सुनवाई के दौरान आईपीएल के अध्यक्ष और कमिश्नर ललित मोदी भी उपस्थित रहेंगे. सुलह-सफ़ाई के प्रयास में लगे लोगों का मानना है कि इसके लिए हरभजन को उकसाया गया और श्रीसंत भी इस तरह के विवादों से अलग नहीं थे. फ़ारुख़ इंजीनियर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में कार्रवाई आईसीसी की आचार संहिता के आधार पर की जाएगी और जो भी फ़ैसला लिया जाएगा वह खेल हित में होगा. इंजीनियर ने कहा कि वह सच्चाई जानने के लिए वीडियो फ़ुटेज को भी सबूत के रूप में देखेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें हरभजन मामले में हेडन को फटकार27 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी ने दी भज्जी को क्लीन चिट03 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी को मुँह बंद रखने का निर्देश09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया हेडन ने हरभजन मामले में ग़लती मानी16 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन आईपीएल से 'निलंबित'26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया बीसीसीआई ने हरभजन से स्पष्टीकरण माँगा26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||