|
गांगुली की कप्तानी पर गुल का प्रश्नचिन्ह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलकाता नाइट राइडर्स की इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार तीसरी हार के बाद उनके कैप्टेन सौरव गांगुली पर दबाव बढ़ता जा रहा है. गांगुली की टीम ने गुरुवार को जयपुर की शेन वॉर्न की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के हाथों एक और हार का सामना किया. इस हार के बाद नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी उमर गुल ने कुछ ऐसा कहा है कि जो शायद सौरव गांगुली को रास नहीं आएगा. उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान की क्षमताओं पर सवाल उठाए हैं और इशारा किया है कि सौरभ गांगुली के लिए ट्वेंटी-20 का फॉर्मेट नया है और वे इसे ठीक तरह से नहीं समझते. उमर गुल ने गुरुवार की हार के बाद कहा, "कप्तान के लिए भी ये नया फॉर्मेट है, इससे पहले उन्होनें इस तरह के टूर्नामेंट में कप्तानी नहीं की है, इसलिए उनको भी थोड़ी-सी प्रॉबल्म हो रही है." उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि उनको सीखना चाहिए. अभी चार-पांच मैच ही हुए हैं, आगे के मैचों में अच्छा होने की उम्मीद है." गांगुली भले ही भारत के लिए सबसे कामयाब कप्तान रहे हों लेकिन उमर गुल के इस बयान से तो यही लगता है कि कम से कम वो ट्वेंटी-20 में उनकी कप्तानी से कुछ ज़्यादा प्रभावित नहीं हैं. उमर गुल के इस बयान पर सौरभ गांगुली की प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है. लेकिन इसका इंतज़ार सबको रहेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें इंडियन प्रीमियर लीग की टीमें17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया धूम-धड़ाके के साथ आईपीएल की शुरुआत18 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन ने डेकन चार्जर्स को हराया01 मई, 2008 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की नींद उड़ी, तीसरी हार01 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||