|
खेलों की चटपटी गपशप फ़न ऐंड गेम्स में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़न ऐंड गेम्स में इस बार सुनिए हरभजन सिंह को जो शर्मसार हैं श्रीशांत के साथ दुर्व्यवहार के बाद. लेकिन उनको अपने किए की सज़ा बड़ी मंहगी पड़ी. कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता चारु और अनुभा बताएँगे कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ क्या सोचते हैं हरभजन के इस व्यवहार के बारे में. इसके अलावा हैं चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना. रैना बता रहे हैं कि उनका क्रिकेट के बाद पसंदीदा खेल है बॉस्केटबॉल. रैना को सुनिए ये कहते हुए कि कौन-सी बॉलीवुड स्टार हो सकती है उनकी बॉलीवुड बॉस्केटबॉल टीम में.
और हां इस कार्यक्रम में आप आईपीएल मैचों के दौरान दर्शकों का मनोरंजन कर रहीं चीयरलीडर्स से बातचीत भी सुन सकते हैं. बीबीसी ने बात की है हैदराबाद के डैक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस की चीयरलीडर्स से साथ ही सुनिए पाकिस्तान की गलियों में किस तरह मशहूर हो रहा है आईपीएल का ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट. जावेद मियांदाद और इंतिख़ाब आलम भी बता रहे हैं आईपीएल पर अपनी राय.
पाकिस्तान से इस विशेष रिपोर्ट में आप हैरान होंगे कि वहां भी इस फ़टाफ़ट क्रिकेट का बुख़ार सातवें आसमान पर है. और हां, यूरोपियन चैंपियन्स लीग के फाइनल में इस बार दोनों क्लब हैं इंग्लैंड से. मैनचेस्टर यूनाइटेड और चेल्सी भिड़ेगें ख़िताब के लिए मास्को में. फ़न ऐंड गेम्स में सुनिए कैसा रहा इन टीमों का फ़ाइनल में पहुँचने का सफ़र. तो ऊपर दिए गए लिंक पर करिये क्लिक और हो जाइए शुरु. और ऊपर लगे फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके आप इस कार्यक्रम के बारे में अपनी राय भी बता सकते हैं. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||