|
दबाव में खेलेगी भारतीय टीम: पोंटिंग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि सौरभ गांगुली के संन्यास लेने के फ़ैसले की घोषणा से भारतीय टीम दबाव में रह कर टेस्ट सीरिज़ खेलेगी. उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट मैच के ठीक पहले गांगुली के इस फ़ैसले से भारतीय खिलाड़ियों का ध्यान भंग होगा. समाचार एजेंसियों के मुताबिक पोंटिंग ने कहा, "निस्संदेह गांगुली के संन्यास लेने की ख़बर से खिलाड़ियों का ध्यान भंग होगा. स्टीव वॉ, शेन वार्न, ग्लैन मैग्रॉ और गिलक्रिस्ट ने जब संन्यास लेने की घोषणा की थी तो हमारे साथ भी ऐसा हुआ था." उन्होंने कहा, "भले इस फ़ैसले से सौरभ गांगुली दबावमुक्त हो गए हों, लेकिन अगले चार हफ़्तों तक अन्य खिलाड़ियों पर इसका दबाव रहेगा." बढ़ा आकर्षण ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहला टेस्ट मैच गुरुवार को बंगलौर में शुरू हो रहा है.
पोंटिंग का कहना था कि भारतीय क्रिकेटप्रेमी सौरभ के अंतिम मैचों को देखने के लिए उत्सुक होंगे और इससे इस सीरिज़ का आकर्षण बढ़ेगा. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सौरभ गांगुली ने संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि ऑस्ट्रेलिया सीरिज़ उनकी आख़िरी सीरिज़ होगी. पोंटिग ने कहा है कि माइकल क्लार्क पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि अंतिम 11 खिलाड़ियों के बारे में फ़ैसला गुरुवार की सुबह किया जाएगा. पोंटिंग ने पहले मैच के लिए बने पिच को लेकर संतोष व्यक्त किया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें कैसे कह दिया अलविदा..07 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया 'हमारी टीम भारत को हराने में सक्षम'30 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली को मिली टेस्ट टीम में जगह 01 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया सचिन को शेन वॉर्न का सलाम05 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली ने संन्यास की घोषणा की07 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली ने सही फ़ैसला किया: श्रीकांत07 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||