|
'हमारी टीम भारत को हराने में सक्षम' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि उनकी टीम पहले की तुलना में अनुभवी भले नहीं है लेकिन भारत को हराने में पूरी तरह सक्षम है. हैदराबाद में पत्रकारों से बात करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा कि वो भारत के पिछले दौरे में मिली सफलता को दोहराने की कोशिश करेंगे. उनका कहना था, "हमने अपनी सरज़मीं पर भी भारत को हराया लेकिन भारतीयों ने काफी कड़ी चुनौती दी. दुर्भाग्य से टेस्ट सिरीज़ में कुछ विवाद भी उभरे लेकिन वो पुरानी बात हो गई है." ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दोहराया कि उनकी टीम खेल भावना के साथ मैदान पर उतरेगी. उनका कहना था, "सिडनी टेस्ट के बाद मैंने अनिल से बात की थी और मुझे लगता है कि यह दोनों कप्तानों की ज़िम्मेदारी है कि खिलाड़ी मैदान पर उचित व्यवहार करें." मैदान पर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ टीका टिप्पणी करने की ऑस्ट्रेलियाई आदत पर पोंटिंग का कहना था, "जहाँ तक मैं जानता हूँ जब से ये खेल शुरु हुआ तभी से मैदान पर खिलाड़ियों के बीच थोड़ी बहुत बातचीत होती है. ज़रूरी ये है कि ये सीमा से बाहर न हो." अनुभव नहीं पर हौसले बुलंद पोंटिंग ने माना कि उनकी टीम में सिर्फ़ चार ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत में पहले खेलने का अनुभव प्राप्त है. इसके बावजूद उनका कहना था, "मेटी युवा टीम ने पिछले कुछ दिनों में ये साबित किया है कि अनुभव की कमी के बावजूद कैसे प्रदर्शन किया जाता है. मुझे अपने युवा खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास है." उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज़ दौरे पर भी युवा खिलाड़ियों ने ही सिरीज़ जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. ये पूछे जाने पर कि सचिन तेंदुलकर इस सिरीज़ में टेस्ट मैचों में लारा के सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, पोंटिंग का कहना था, "वो एक महान खिलाड़ी हैं. हम सभी उनकी इज्ज़त करते हैं. उन्होंने एक नहीं कई रिकॉर्ड बनाए हैं." हालाँकि उन्होंने ये भी कहा कि उनकी टीम ने सचिन के लिए विशेष योजना तैयार की है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'स्पिन आक्रमण के लिए तैयार हैं'23 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पोंटिंग को विवाद सुलझने की उम्मीद21 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'ऑस्ट्रेलिया को देंगे कड़ी टक्कर'18 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'बेनक़ाब हो गए हरभजन सिंह'10 मई, 2008 | खेल की दुनिया 'आईपीएल पर अपनी छाप छोड़ना चाहता हूँ'28 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'सपना, जो अब तक न हुआ अपना'06 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया इंग्लैंड की टेस्ट टीम की घोषणा29 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||