BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 23 सितंबर, 2008 को 01:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'स्पिन आक्रमण के लिए तैयार हैं'
पोंटिंग
ऑस्ट्रेलियाई टीम में इस बार अनुभवी खिलाड़ियों की कमी है
टेस्ट मैच शृंखला के लिए भारत पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि वो भारत के स्पिन आक्रमण के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

भारत के दौरे में रिकी पोंटिंग अक्सर स्पिन गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं लेकिन उनका कहना है कि वो इस बार अलग रवैए के साथ आए हैं.

रेडियो ऑस्ट्रेलिया के साथ एक बातचीत में पोंटिंग का कहना था, ' हमने इस शृंखला से पहले ही तय कर लिया था कि भारत की परिस्थितियों पर अधिक बात नहीं करेंगे लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में हमने स्पिन गेंदबाज़ी के बारे में बात की है और तय किया है कि इसका सामना कैसे किया जाएगा.'

ऑस्ट्रेलिया की टीम सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जयपुर पहुंची है जहां वो 27 सितंबर से अभ्यास मैच खेलेगी.

ऑस्ट्रेलया के इस दौरे में उनके साथ ग्रेग चैपल भी होंगे. पूर्व में भारत के कोच रह चुके ग्रेग चैपल इस बार सहायक कोच की हैसियत से ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ हैं.

उल्लेखनीय है कि ग्रेग चैपल के संबंध भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ बहुत अच्छे नहीं रहे थे जिसके बाद उनका अनुबंध रद्द कर दिया गया था.

ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत में चार टेस्ट मैच खेलने हैं और इस बार उनकी टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की कमी साफ दिख रही है.

ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वार्न रिटायर हो चुके हैं जबकि बल्लेबाज़ी में साइमंड्स को टीम में नहीं रखा गया है. हालांकि इस बार शेन वाटसन और साइमन कटिच को पूरा मौका मिलने की संभावना है.

टीम रिकी पोंटिंग ( कप्तान), डाउ बोलिंगर, स्टुअर्ट क्लार्क, माइकल क्लार्क, ब्रैड हैडिन, मैथ्यू हेडन, माइकल हसी, फिल जैक्स, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, साइमन कटिच, जेसन क्रेज़ा, ब्राइस मैकगैन, पीटर सिडल और शेन वाटसन.

कम हो रहा है रोमांच
रशीद लतीफ़ की मानें तो ज़्यादा ध्यान अब भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर रहता है.
साइमंड्ससाइमंड्स की माफ़ी
एंड्र्यू साइमंड्स ने पिछली ग़लतियों से सबक सीखने की बात कही है.
सौरभ गांगुलीसम्मान या अपमान
बोर्ड और चयनकर्ता ये तय करें कि वे वरिष्ठ खिलाड़ियों की कैसी विदाई चाहते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'ऑस्ट्रेलिया को देंगे कड़ी टक्कर'
18 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
साइमंड्स को टीम में जगह नहीं मिली
12 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
एंड्रयू साइमंड्स को मिली सज़ा
30 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>