|
साइमंड्स ने ग़लतियों के लिए माफ़ी माँगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विवादों से घिरे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एंड्र्यू साइमंड्स ने पिछली ग़लतियों से सबक सीखने और टीम में फिर से जगह बनानी की बात कही है. एंड्रयू साइमंड्स को अनुशासनहीनता के कारण भारत दौरे के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं किया गया है. वो बांग्लादेश में सिरीज़ के दौरान एक आवश्यक टीम बैठक में हिस्सा लेने के बजाए मछली पकड़ने चले गए थे. उसके बाद उन्हें वापस ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया था. साइमंड्स ने मीडिया से बातचीत में कहा,'' मैंने कुछ ऐसी काम किए हैं जिनके लिए मैं माफ़ी माँगता हूँ.'' उनका कहना था,'' उम्मीद है कि मैं भविष्य में इन ग़लतियों को नहीं दोहराऊंगा और बेहतर इंसान साबित होऊंगा.'' साइमंड्स ने कहा,'' मैं बेहतर इंसान बनने की कोशिश कर रहा हूँ ताकि मैं अच्छे क्रिकेटर के साथ साथ अच्छा इंसान भी साबित हो सकूँ.'' उनका कहना था,'' मैं अपने क्लब, राज्य और देश के लिए दोबारा क्रिकेट खेलना चाहूँगा.'' ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि एंड्रयू साइमंड्स पर अनुशासनहीनता के लिए कार्रवाई हुई हो. वर्ष 2005 में भी टीम प्रबंधन ने उन पर दो मैचों की पाबंदी लगाई थी क्योंकि मैच से पहले वे देर रात तक मदिरापान कर रहे थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश से एक वनडे मैच हार गया था. इसी साल जून में वेस्टइंडीज़ दौरे पर गए साइमंड्स ने एक बार टीम की बस भी छोड़ दी थी. साइमंड्स और हरभजन सिंह का विवाद तो काफ़ी सुर्ख़ियाँ बटोर ही चुका है. साइमंड्स ने हरभजन सिंह पर नस्लभेदी टिप्पणी का आरोप लगाया था जिसे लेकर विवाद काफ़ी बढ़ गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें साइमंड्स को टीम में जगह नहीं मिली12 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया एंड्रयू साइमंड्स को मिली सज़ा30 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया दौरा तय कार्यक्रम के मुताबिक15 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया करेगा स्थिति का जायज़ा14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'साइमंड्स मनोवैज्ञानिक मदद लें'02 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी विवाद से उबरे नहीं हैं साइमंड्स04 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'बेनक़ाब हो गए हरभजन सिंह'10 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||