BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 12 सितंबर, 2008 को 07:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
साइमंड्स को टीम में जगह नहीं मिली
एंड्रयू साइमंड्स
'अनुशासनहीनता के कारण साइमंड्स को टिम से हटाया गया है'
भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के लिए ऑस्टेलियाई टीम की घोषणा कर दी गई है. ऑस्ट्रेलिया ने विवादों में घिरे ऑल राउंडर एंड्रयू साइमंड्स को 15 सदस्य टीम में जगह नहीं दी है.

भारत और ऑस्टेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ नौ अक्तूबर से शुरू हो रही है.

जहाँ लेग स्पिनर ब्राइस मैगेन को टीम में जगह मिली है, वहीं दो अन्य गेंदबाज़ों जेसन क्रेज़ा और पीटर सिडल को भी टीम में शामिल किया गया है. शेन वॉटसन भी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं.

माना जा रहा है कि एंड्रयू साइमंड्स को अनुशासनहीनता के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है. उनकी जगह 36 वर्षीय बराइस मैगेन को टीम में जगह दी गई है.

साइमंड्स ने पिछले 12 महीने में 77.7 की औसत से टेस्ट मैचों में रन बनाए हैं.

कारण

चयन समिति के अध्यक्ष एंड्रयू हिलडिच ने बताया, "इस महीने के शुरुआत में साइमंड्स को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सिरीज़ से हटा दिया गया था क्योंकि टीम की अहम बैठक में वे शामिल नहीं हुए थे."

 साइमंड्स को अनुशासन से संबंधित कारणों से बांग्लादेश सिरीज़ से हटाया गया और अब उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रलिया की प्रक्रिया से गुजरना होगा ताकि वे यह समझ सकें की वो दुनिया की नंबर एक टीम की ज़रूरतों को पूरा करने के बारे में कितने प्रतिबद्ध हैं
हिलडिच, चयन समिति अध्यक्ष

एंड्रयू हिलडिच ने एक बयान में कहा- साइमंड्स को अनुशासन से संबंधित कारणों से बांग्लादेश सिरीज़ से हटाया गया और अब उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रलिया की प्रक्रिया से गुज़रना होगा ताकि वे यह समझ सकें की वो दुनिया की नंबर एक टीम की ज़रूरतों को पूरा करने के बारे में कितने प्रतिबद्ध हैं.

साइमंड्स और विवाद का रिश्ता बहुत पुराना है. वो 2005 में इंग्लैंड दौरे के दौरान और इस साल भारत-ऑस्ट्रेलिया सिरीज़ में हरभजन सिंह के साथ विवादो में घिरे थे.

कप्तान रिकी पोंटिग और सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन को टीम में जगह दी गई है. ये दोनो खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सिरीज़ के दौरान घायल हो गए थे.

हिलडिच ने उम्मीद जताई कि पोंटिंग और हेडन बंगलौर में नौ अक्तूबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच और फिर मोहाली, नई दिल्ली और नागपुर में होने वाले मैचों के लिए पूरी तरह स्वस्थ होंगे.

ऑस्ट्रेलियाई टीम:

रिकी पोंटिंग (कप्तान), मैथ्यू हेडन, फ़िल जैक्स, माइकल हसी, माइकल क्लार्क, साइमन कैटिच, शेन वॉटसन, ब्रैड हैडिन (विकेट कीपर), ब्रेट ली, जेसन क्रेज़ा, मिचेल जॉनसन, पीटर सिडल, ब्राइस मैगेन, स्टुअर्ट क्लार्क और डॉग बोलिंगर

इससे जुड़ी ख़बरें
ऑस्ट्रेलियाई सपना तोड़ भारत जीता
19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का स्कोरकार्ड
22 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
भज्जी पर नस्लवादी टिप्पणी का आरोप
04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
प्रशंसकों से संयत व्यवहार की अपील
22 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>