BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 मई, 2008 को 13:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'बेनक़ाब हो गए हरभजन सिंह'
रिकी पोंटिंग
पोंटिंग भज्जी के व्यवहार से पहले से नाराज़ थे
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि अपने साथी खिलाड़ी एस श्रीसंत को थप्पड़ मारने के बाद हरभजन सिंह के चेहरे से नक़ाब हट गया है.

पोंटिंग का कहना है कि इस घटना के बाद अब लोग हरभजन सिंह को लेकर अपनी राय बना सकते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच के बाद हरभजन सिंह ने श्रीसंत को तमाचा मार दिया था.

आईपीएल में हरभजन सिंह मुंबई टीम से खेल रहे थे जबकि श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े हुए हैं. इस घटना के बाद इस साल हरभजन के आईपीएल में खेलने पर पाबंदी लगा दी गई है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी इस मामले की अलग से जाँच कर रहा है.

रिकी पोंटिंग भी आईपीएल का हिस्सा थे और वे कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हुए हैं लेकिन वेस्टइंडीज़ के साथ शुरू हो रहे टेस्ट सिरीज़ के कारण रिकी पोंटिंग को बीच से ही जाना पड़ा.

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के क्रम में हरभजन सिंह को लेकर काफ़ी विवाद हुआ था. उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने एंड्रयू साइमंड्स पर नस्लभेदी टिप्पणी की है. उन पर पाबंदी भी लगी लेकिन अपील के बाद पाबंदी हटा ली गई थी.

ग़लती

अब इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया कप्तान पोंटिंग ने अपना मुँह खोला है. पोंटिंग ने कहा, "हरभजन उस खिलाड़ी से भिड़े, जिसके साथ कम से कम वे 20 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस घटना के बाद अब लोगों को हरभजन के बारे में ख़ुद अपनी राय बनानी चाहिए. उन्होंने एक बार फिर ग़लत किया है."

 हरभजन उस खिलाड़ी से भिड़े, जिसके साथ कम से कम वे 20 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस घटना के बाद अब लोगों को हरभजन के बारे में ख़ुद अपनी राय बनानी चाहिए. उन्होंने एक बार फिर ग़लत किया है
रिकी पोंटिंग

तीन महीने पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के दौरान हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच कहा-सुनी हुई थी. इस मामले में कप्तान रिकी पोंटिंग और साइमंड्स की शिकायत पर ही हरभजन पर पहले पाबंदी लगाई गई थी.

लेकिन हरभजन की अपील पर पाबंदी हटा ली गई थी. लगता है पोंटिंग को अभी तक इसका अफ़सोस है कि हरभजन सज़ा से बच गए. पोंटिंग ने कहा, "निश्चित रूप से इस फ़ैसले की हमने उम्मीद नहीं की थी. हरभजन पर सिर्फ़ 50 फ़ीसदी मैच फ़ीस का जुर्मान ही लगा."

भज्जी के आईपीएल में खेलने पर पाबंदी है

पोंटिंग ने स्वीकार किया कि भारत के ख़िलाफ़ सिरीज़ में उनकी टीम के ख़िलाफ़ भी कई फ़ैसले गए थे लेकिन मामले को ख़ूब हवा दी गई. इस सिरीज़ के दौरान अंपायरिंग को लेकर भी काफ़ी विवाद था. पोंटिंग उसी ओर इशारा कर रहे थे.

पोंटिंग ने कहा कि सिरीज़ के दौरान छोटी ग़लती को बड़ा बनाकर पेश किया गया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इंडियन प्रीमियर लीग की सराहना की.

उन्होंने कहा कि अगर आईपीएल को अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए, तो इससे क्रिकेट को फ़ायदा होगा. पोंटिंग ने कहा कि अगर इसे सही तरह से कराया जाए, तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को इससे कोई नुक़सान नहीं होगा.

हरभजन सिंहभज्जी पर भारी थप्पड़
श्रीसंत को थप्पड़ मारने के मामले में भज्जी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
भज्जी-श्रीसंतभज्जी-श्रीसंत तलब
बीसीसीआई कमिश्नर ने हरभजन और श्रीसंत को जाँच के लिए तलब किया.
श्रीसंत और हरभजनहरभजन फिर विवाद में..
हरभजन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार श्रीसंत के साथ झड़प के कारण...
मैथ्यू हेडन'ज़ुबान फिसल गई'
मैथ्यू हेडन ने हरभजन पर टिप्पणी के लिए अपनी ग़लती मान ली है.
हरभजन सिंह और रिकी पोंटिंगबातों की गरमी
मैथ्यू हेडन ने एक रेडियो चैनल पर हरभजन सिंह को ग़ैरज़रूरी बताया है.
हरभजन सिंहआरोप हटाने का स्वागत
हरभजन पर लगा नस्लवादी टिप्पणी का आरोप हटा तो कइयों ने राहत की सांस ली.
इससे जुड़ी ख़बरें
कानुपर पिच पर बोर्ड को फटकार
09 मई, 2008 | खेल की दुनिया
फिर हार गए रॉयल चैलेंजर्स
08 मई, 2008 | खेल की दुनिया
रोमांचक मैच में चेन्नई की जीत
08 मई, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>